दुमका: भारतीय स्टेट बैंक पेशनर्स एसोसिएशन की एक बैठक बुधवार को हितेश कांति मंडल के नाहर पार्क स्थित आवास में संपन्न हुई. रमेश चंद्र पांडेय की अध्यक्षता मंे संपन्न हुई इस बैठक में पेंशनरों से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया.
मुख्य रूप से सभी जिला मुख्यालयों में मेडिकल डिस्पेंसरी खोलने से संबंधित बैंक के उच्च प्रबंधन के निर्देश के अनुपालन कराने पर जोर दिया गया. बैठक में यूटी गुप्ता, एएन शील, एस चक्रवर्ती, बीएन साह, आरबी सिंह, एमपी मिश्रा, बबलू मुर्मू, एसके बनर्जी, एके मंडल, एसके शर्मा आदि मौजूद थे.