दुमका : रांची से दुमका पहुंचने के बाद गृह सचिव एनएन पांडेय तथा डीजीपी राजीव कुमार सीधे दुमका परिसदन पहुंचे. यहां उन्होंने कमिश्नर अशोक कुमार मिश्र, डीआइजी प्रिया दूबे, दुमका एसपी निर्मल कुमार मिश्र व डीसी हर्ष मंगला से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली.
बाद में वे पोस्टमार्टम हाउस भी पहुंचे, जहां शहीदों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा था. देर रात तक शवों को शहीदों के पैतृक गांव तक भेजे जाने की तैयारी चल रही थी.