संवाददाता, दुमकास्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता से संबंधित बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी. बैठक में दुमका जिले से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ स्वीप संबंधी अधिकारी मौजूद थे. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि अबतक स्वीप कैलेंडर के अंतर्गत किये गये कार्यक्रमों से संबंधित प्रतिवेदन सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी यथा शीघ्र स्वीप कोषांग को उपलब्ध करावें. आगे के कार्यक्रम से संबंधित रूपरेखा दिये गये निर्देर्शों के अनुरूप तैयार करें. सभी प्रखंड में मतदाता सुविधा केंद्र का संचालन किया जाना है. स्वीप कोषांग की प्रभारी पदाधिकारी-सह- सहायक दंडाधिकारी आकांक्षा रंजन ने कहा कि प्रखंड के दुर्गम एवं कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलायी जानी है. जिसमें संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी आवश्यक सहयोग करें. मतदाता जागरूकता दौड़ एवं प्रभात फेरी इत्यादि कार्यक्रम करने का उन्होंने सुझाव दिया. कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर इवीएम से मतदान की प्रक्रिया की जानकारी दी जायेगी.—————चुनाव-एसडीओ
सभी प्रखंड में बनाये जायेंगे मतदाता सुविधा केंद्र
संवाददाता, दुमकास्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता से संबंधित बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी. बैठक में दुमका जिले से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ स्वीप संबंधी अधिकारी मौजूद थे. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि अबतक स्वीप कैलेंडर के अंतर्गत किये गये कार्यक्रमों से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement