सरैयाहाट : चरका पाथर गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. मामले में बलराम सिंह एवं गणोश सिंह ने एक-दूसरे पर मारपीट व गाली-गलौज करने का मामला दर्ज कराया है.
बलराम सिंह का आरोप है कि वह अपने चाचा के साथ घर जा रहा था, इसी दौरान विनय सिंह, राजीव सिंह एवं चतुरी सिंह ने रड से मारकर घायल कर दिया. वहीं गणोश सिंह ने आरोप लगाया है कि जमीन का वाजिब हक मांगने पर बलराम सिंह, भगवतीया देवी, मीनू सिंह, प्रभा देवी एवं मन्नी देवी ने एकमत होकर गाली गलौज करते हुए मारपीट किया.