दुमका नगर : जिला नजारत शाखा दुमका द्वारा सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिले के विभिन्न विभागों के पुराने चारपहिये वाहनों की नीलामी की गयी. नीलामी के लिए वाहनों की प्रारंभिक कीमत तीन से नब्बे हजार रूपये रखी गयी थी.नीलामी में कुल छब्बीस चार पहिये वाहनों की नीलामी हुई.नीलामी में बीडीओ,सीओ, सीएस, डीआरडीए, मेसो,जिला आपूर्ति कार्यालय के विभागीय वाहन शामिल थे.
नीलामी में दुमका, देवघर, पूर्णिया, कोलकाता एवं पानागढ़ के लोग ने भाग लिया.डीडब्ल्यूओ विद्यानंद पंकज शर्मा,डीटीओ सुनील कुमार सिंह, उपनिदेशक जनसंपर्क विजय कुमार एवं अन्य पदाधिकारी की उपस्थिति में यह नीलामी हुई.