27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमारे पास साढ़े तीन करोड़ स्टार प्रचारक: हेमंत

संवाददाता, दुमकामुख्यमंत्री सह झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा है कि इस बार का विधानसभा चुनाव झारखंड के बीस वर्षों के लिए दशा-दिशा तय करेगी. गुरुवार की शाम दुमका पहुुंच उन्होंने खिजुरिया स्थित आवास में कहा कि इस बार के चुनाव में झामुमो के पक्ष में और बेहतर परिणाम आयेेंगे. एक सवाल के […]

संवाददाता, दुमकामुख्यमंत्री सह झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा है कि इस बार का विधानसभा चुनाव झारखंड के बीस वर्षों के लिए दशा-दिशा तय करेगी. गुरुवार की शाम दुमका पहुुंच उन्होंने खिजुरिया स्थित आवास में कहा कि इस बार के चुनाव में झामुमो के पक्ष में और बेहतर परिणाम आयेेंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा को भले ही स्टार प्रचारक की जरूरत हो, हमारे पास राज्य के साढ़े तीन करोड़ लोग हैं और वही झामुमो के स्टार प्रचारक हैं. भाजपा के पास प्रदेश में नेतृत्व नहीं है, इसलिए आज उन्हें छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश के नेताओं को लाना पड़ रहा है.कहा, हरियाणा-महाराष्ट्र जैसा परिणाम यहां नहींहेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में मोदी लहर का कोई असर पड़ने वाला नहीं है और न ही यहां हरियाणा-महाराष्ट्र जैसे परिणाम आने वाले हैं. महाराष्ट्र और हरियाणा में भाजपा कभी सत्ता में नहीं रही, इसलिए वहां की जनता ने विकल्प के रूप में भाजपा को चुना. यहां भाजपा लंबे समय तक सत्ता में रही है, इसलिए उसको यहां नौ साल का हिसाब और जनता के सवालों का जवाब देना होगा.दो जगह से चुनाव लड़ सकते हैं हेमंत!दुमका के अलावा किसी दूसरे सीट से चुनाव लड़ने के सवाल के जवाब में हेमंत सोरेन ने कहा कि यह अभी तय नहीं है. पार्टी तय करेगी कि वे चुनाव लड़े या न लड़े. वसंत सोरेन को भी चुनाव में उम्मीदवार बनाये जाने की अटकलों पर कहा कि संगठन के स्तर पर यह निर्णय होना है. —————फोटो/ हेमंत सोरेन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें