बासुकिनाथ : तालझारी थानांतर्गत देवघर-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग पर रविवार को सहारा बाजार के समीप टेंपो पलटने से पांच यात्री घायल हो गये. बिहार मधुबनी, बेलहवाड़ के यात्री अजरुन झा, दरभंगा नदियामनी के धीरेंद्र नाथ झा व गोविंद कुमार झा, बरौनी पंचायत संख्या-2 के उमाशंकर प्रसाद व कोलकता के विक्की सिंह दुर्घटना में घायल हो गये.
सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थय केंद्र जरमुंडी पहुंचाया. घायल यात्रियों ने बताया कि चालक की लापरवाही से टेंपो दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क किनारे पलट गयी.
टेंपो की गति काफी तेज थी. दुर्घटना के बाद चालक गाड़ी को छोड़ कर भाग गया. देवघर में पूजा करने के बाद सभी यात्री बासुकिनाथ जा रहे थे.