21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव को तैयार रहें कार्यकर्ता

बासुकिनाथ : आजसू पार्टी का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन बुधवार को नंदी चौक के समीप मैदान में जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. सम्मेलन के मुख्य अतिथि केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रो श्याम मुमरू, विशिष्ट अतिथि विनोद कुमार व जोनाथन टुडू मुख्य रूप से उपस्थित थे. पार्टी संगठन की मजबूती व विस्तारीकरण पर बल […]

बासुकिनाथ : आजसू पार्टी का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन बुधवार को नंदी चौक के समीप मैदान में जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. सम्मेलन के मुख्य अतिथि केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रो श्याम मुमरू, विशिष्ट अतिथि विनोद कुमार व जोनाथन टुडू मुख्य रूप से उपस्थित थे.

पार्टी संगठन की मजबूती व विस्तारीकरण पर बल दिया गया. कार्यकर्ताओं को जोर-शोर से सदस्यता अभियान चलाने का निर्देश दिया. केंद्रीय उपाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया. कहा आजसू के सुप्रीमो सुदेश महतो के नेतृत्व में ही राज्य का कल्याण संभव है.

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहने का निर्देश दिया. कहा आजसू के कार्यकर्ता गांव-गांव भ्रमण कर लोगों की समस्याओं को जानें. कांग्रेस अप्रत्यक्ष रूप से राज्य में सरकार चला रही है. विकास कार्य ठप है. सामाजिक कार्यकर्ता शेखर सुमन ने कहा कि समाज को नयी दिशा देने के लिए युवा कार्यकर्ता आजसू पार्टी से जुड़ें. स्वागत भाषण उमांकात राउत व मंच संचालन राजू गुप्ता ने किया.

मोटरसाइकिल रैली निकली

आजसू पार्टी की मोटरसाइकिल रैली शेखर सुमन के नेतृत्व में निकाली गयी. सहारा बाजार से सम्मेलन स्थल तक दर्जनों मोटरसाइकिल सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन स्थल तक पहुंचे. शेखर सुमन ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ आजसू पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की.

जिला अध्यक्ष ने श्री सुमन को माला पहना कर पार्टी में स्वागत किया. पार्टी में शामिल होनेवाले में रामजतन मंडल, वालिस्टर मंडल, समिर कुमार, सुमित कुमार, दीपक कुमार, मिठू कुमार, वासुदेव कुमार यादव, गौतम यादव, निरंजन दास, धनंजय कुमार, मुन्ना मंसुरी, संतोष महामरीक, राहुल यादव, अक्षय कुमार, नंदन कुमार यादव, नंदकिशोर यादव, पंकज यादव, विनेश कुमार राणा आदि युवा कार्यकर्ताओं ने प्राथमिक सदस्यता ली. मौके पर केंद्रीय सदस्य लालमोहन राय, लंबोदर दर्वे, जिला उपाध्यक्ष ललन मिश्र, गोलु कुमार, रेणु कुमारी, अनिल झा, डा घनश्याम यादव, सुनिल कुमार यादव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें