दुमका : एसपी कॉलेज परीक्षा केंद्र में स्नातक खंड तीन गणित विषय के छठे पत्र की परीक्षा देने के बाद परीक्षार्थियों ने विश्वविद्यालय परिसर के सामने जमकर हंगामा मचाया.
परीक्षार्थियों ने विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर ताला भी जड़ दिया, जिसके दर्जन भर कर्मचारियों के अलावा प्रभारी परीक्षा नियंत्रक डॉ सीके सिंह एवं सहायक कुलसचिव परीक्षा राजकुमार झा बंधक बने रहे. पांच बजे तक इन परीक्षार्थियों ने द्वितीय पाली में परीक्षा दी. मिली जानकारी के मुताबिक परीक्षार्थी प्रश्न के अनुरुप तीन घंटे का समय नाकाफी बता रहे थे.
उन्होंने अतिरिक्त समय देने की मांग की. बाद में इसे लेकर विश्वविद्यालय के सामने अपनी आक्रोश का इजहार किया. हालांकि तबतक विश्वविद्यालय के आधे से अधिकांश अधिकारी-कर्मचारी निकल चुके थे. परीक्षा चलने की वजह से परीक्षा विभाग में अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे. बंधक बने रहने से पदाधिकारियों-कर्मचारियों को काफी मुश्किल का सामा करना पड़ा.