28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता ने दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकी

दुमका : शहर के कुम्हारपाड़ा-ठेका बाबा मंदिर के समीप एक किराये के मकान में रहने वाली इंटरमीडिएट की छात्र का दुपट्टे के फंदे से लटकती लाश मिली है. मृतका अपराजिता कुमारी (15 वर्ष) रामगढ़ प्रखंड की रहने वाली थी और देवसंघ कॉलेज देवघर में इंटरमीडिएट द्वितीय वर्ष की छात्र थी. उसके पिता मनोज पांडेय भाजपा […]

दुमका : शहर के कुम्हारपाड़ा-ठेका बाबा मंदिर के समीप एक किराये के मकान में रहने वाली इंटरमीडिएट की छात्र का दुपट्टे के फंदे से लटकती लाश मिली है. मृतका अपराजिता कुमारी (15 वर्ष) रामगढ़ प्रखंड की रहने वाली थी और देवसंघ कॉलेज देवघर में इंटरमीडिएट द्वितीय वर्ष की छात्र थी. उसके पिता मनोज पांडेय भाजपा के रामगढ़ इकाई के प्रखंड अध्यक्ष हैं.

अपराजिता उक्त मकान के प्रथम तल में रहती थी, जबकि निचले तल में मकान मालिक का परिवार रहता है. रविवार की सुबह जब काफी देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला, तो मकान मालिक ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया. अंदर से किसी तरह का जवाब नहीं आने तथा दरवाजा नहीं खुलने पर नगर थाना पुलिस व परिजनों को सूचना दी गयी.

पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खोला, तो देखा कि अपराजिता का शव पंखे से अपने दुपट्टे के सहारे झूल रहा था. बिस्तर पर किताब आदि बिखरे पड़े थे.

बहन भी रहती थी साथ

अपराजिता अपनी छोटी बहन अनुष्का तथा एक सहेली अपर्णा के साथ रहती थी. लगभग दो महीना पहले ही कोचिंग कराने के लिए अपराजिता के पिता ने यह घर किराये पर लिया था. शनिवार की शाम अपराजिता बहन अनुष्का को बस पर चढ़ा कर घर लौट गयी थी. उसके बाद सरैयाहाट ककनी की रहने वाली अपर्णा भी गांव चली गयी थी.

हत्या की प्राथमिकी दर्ज : मामले में एसपी निर्मल कुमार मिश्र व डीएसपी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने भी कुम्हारपाड़ा स्थित उक्त मकान में पहुंचकर मामले की पड़ताल की. एसपी ने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं पर गौर करते हुए तहकीकात कर रही है. मृतका के पिता ने जो फर्द बयान दिया है, उसके आधार पर अज्ञात पर दफा 302 व 201 के तहत हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलासा : एसपी ने बताया कि मृतका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पायेगा कि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का. बहरहाल मेडिकल बोर्ड गठित कर पुलिस पोस्टमार्टम कराने की बात कह रही है. साथ ही अलग-अलग टीमें गठित कर अनुसंधान कराने की तैयारी में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें