मतदाता सूची की विशेष पुनरीक्षण की समीक्षा
दुमका : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2013 की समीक्षात्मक बैठक बुधवार को समाहरणालय सभागार में हुई, जिसमें दुमका के अलावा साहिबगंज व पाकुड़ जिले की भी समीक्षा की गयी.
चुनाव आयोग के अवर सचिव कुमार राजीव एवं सेक्शन आफिसर प्रफुल्ल अवस्थी ने इन तीन जिलों के उपायुक्तों के साथ अद्यतन रिपोर्ट की विस्तृत चर्चा की. अवर सचिव ने बताया कि पूरे राज्य में लगभग साढे पांच लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाये गये हैं.
इस क्रम में किसी मतदाता का नाम गलत ढंग से या गलती से हटा दिया गया है, तो पुन: अपना नाम मतदाता सूची में अंकित कराने के लिए जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 24 क के तहत कार्रवाई की जा सकती है.
उन्होंने बीएलओ द्वारा किये गये विलोपन की शत-प्रतिशत जांच कराने का भी आदेश दिया. साहिबगंज जिले में कुल मतदाता 557866 में से 89.09 प्रतिशत मतदाताओं को फोटो मर्ज कर लिए जाने की रिपोर्ट दी गयी.
जबकि पाकुड़ के 452125मतदाताओं में से लगभग शत-प्रतिशत के फोटो मर्ज कर लिए जाने तथा दुमका के 710900 मतदाताओं में से 99.43 का फोटो मर्ज किये जाने की जानकारी संबंधित उपायुक्तों ने दी.
मतदाता फोटो पहचान पत्र (एपिक) को शत-प्रतिशत करने, लिंगानुपात बढ़ाने के लिए महिलाओं को उत्प्रेरित करने तथा स्वत: विलोपन इत्यादि प्रक्रिया को नियमानुसार करने का निर्देश दिया.
उन्होंने मतदाताओं का नाम विलोपित करने से पूर्व उनकी सूची राजनीतिक पार्टियों के साथ साझा करने, विज्ञापन द्वारा मतदाताओं को सूचित करने का निर्देश दिया. इस बैठक में आरओ एवं एआरओ को निर्देश दिया गयाकि वे बीएलओ, आंगनबाड़ी सेविकाओं और अन्य संस्थाओं के सहयोग से शत-प्रतिशत एपिक सुनिश्चित करें.
पहली जुलाई को अंतिम रुप से मतदाता सूची के प्रकाशन को देखते हुए उन्होंने प्रपत्र संख्या 67 व 8 के निष्पादन पर जोर दिया. बैठक में दुमका डीसी हर्ष मंगला, साहेबगंज के डीसी ए मुत्थुकुमार, पाकुड़ के डीसी फिदेलीश टोप्पो, साहेबगंज के एसडीओ महेश संतालिया, पाकुड़ एसडीओ शशिप्रकाश झा, दुमका एसडीओ श्याम नारायण राम, उप निर्वाचन पदाधिकारी शब्बीर अहमद आदि मौजूद थे.