Advertisement
दुमका : अब 50 हजार तक के ऋण के लिए कोई गारंटर नहीं
मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने 200 लाभुकों के बीच बांटा चेक, कहा दुमका : पंचायत राज संसाधन केंद्र दुमका में कल्याण विभाग द्वारा झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा, दिव्यांग युवा-युवतियों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए ऋण व परिसंपत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी […]
मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने 200 लाभुकों के बीच बांटा चेक, कहा
दुमका : पंचायत राज संसाधन केंद्र दुमका में कल्याण विभाग द्वारा झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा, दिव्यांग युवा-युवतियों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए ऋण व परिसंपत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया.
मुख्य अतिथि समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने समारोह की शुरुआत की. उन्होंने 200 लाभुकों के बीच ऋण के चेक का वितरण किया. कल्याण मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. यह ऋण योजना कल्याण विभाग संचालित कर रही है.
योजना को 2007 में किसी कारणवश बंद कर दिया गया था. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उनके अनुरोध पर योजना की शुरुआत की गयी है. ऋण योजना के माध्यम से अब कोई भी शख्स बिना किसी गारंटर के 50 हजार तक के ऋण के लिए कल्याण विभाग में आवेदन देकर ऋण प्राप्त कर सकता है.
इसके माध्यम से दी गयी राशि से किसी प्रकार का व्यवसाय शुरू सकता है. उन्होंने कहा कि छह महीने तक के लिए ऋण का कोई भी ब्याज नहीं लिए जाने का प्रावधान है. दिव्यांग लोग इस योजना के तहत जोड़े जा रहे हैं, ताकि वह भी योजना के माध्यम से अपने जीवन स्तर में सुधार ला सकें. उन्होंने लाभुकों से कहा कि वे लिये गये ऋण को समय वापस कर देते हैं, तो फिर से इससे भी बड़ी राशि का ऋण लेने के वे हकदार होंगे.
ऋण का करें सदुपयोग, ताकि समय पर कर सकें चुकता : डीडीसी
उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने कहा कि सरकार द्वारा जो भी ऋण योजना के माध्यम से दिया जाता है आप उसका सदुपयोग करें. उन्होंने कहा कि आप सभी जो ऋण लें रहे, उस ऋण के माध्यम से आप जो भी व्यवसाय करना चाहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement