मसलिया : जिले में सोमवार दोपहर हुई मूसलधार बारिश के बाद किसानों में एक तरफ खुशी देखी गयी. वहीं जगह-जगह हुए वज्रपात से काफी क्षति हुई है. मसलिया प्रखंड के कुसुमघाटा पंचायत अंतर्गत होंजा गांव में दिन के करीब एक बजे रिमझिम बारिश के साथ वज्रपात में दो युवती घायल हो गयीं हैं. वहीं यहां एक मवेशी की मौत हो गयी. होंजा गांव के मानेसर हेंब्रम की बीस वर्षीय पुत्री सनमुनी हेंब्रम व महेंद्र हेंब्रम की 20 वर्षीय पुत्री मिनोदी हेंब्रम गांव के अन्य युवतियों के साथ पलाश के जंगल में मवेशी चरा रहीं थीं.
वज्रपात से सनमुनी हेंब्रम व मिनोदी हेंब्रम गिरकर बेहोश हो गयी थीं. गांव के पानधारी मरांडी के एक मवेशी की मौत हो गयी. वज्रपात से घायल दोनों युवती की स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं कोलारकोंदा पंचायत के रांगामटिया गांव के दो किसानों के तीन मवेशी की मौत भी वज्रपात से ही हो गयी. किसान रूबाई हांसदा व लखींद्र मुर्मू ने बताया कि वे अपने-अपने मवेशियों को लेकर उसे चराने गये थे. यहां मवेशी वटवृक्ष के नीचे शरण लिये थे. इसी समय वज्रपात की चपेट में आकर रूबाई हांसदा के दो तथा लखींद्र मुर्मू के एक बैल की मौत हो गयी. किसानों ने क्षतिपूर्ति की गुहार लगायी है.