बिजली-पानी को लेकर सड़क पर उतरे लोग
बासुकिनाथ : 20 दिनों से बिजली व पानी के लिए तरस रहे नगर पंचायत क्षेत्रके ग्रामीण का गुस्सा गुरुवार को फुट पड़ा. नपं के पूर्व अध्यक्ष बम बम पंडा के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने विद्युत कार्यालय, नप कार्यालय, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के समक्ष प्रदर्शन किया. विभाग के विरोध में नारे लगाते हुए जुलूस निकाले. समर्थकों ने विरोध में बाजार बंद कराया. श्री पंडा ने कहा कि विद्युत विभाग व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कर्मी कार्यप्रणाली में सुधार लाये, अन्यथा उन्हें ग्रामीणों का कोपभाजन बनना पड़ेगा.