मंदिरकर्मियों का बढ़ेगा वेतन यात्रियों की बढ़ेगी सुविधा
Advertisement
गोड्डा में एसीबी टीम ने की कार्रवाई
मंदिरकर्मियों का बढ़ेगा वेतन यात्रियों की बढ़ेगी सुविधा दुमका : बैद्यनाथधाम एवं बासुकिनाथधाम तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार(श्राइन बोर्ड) की बैठक बुधवार को संताल परगना के आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें मुख्य रूप से राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2018 के सफल आयोजन के संबंध में विचार विमर्श किया गया. आयुक्त ने कहा […]
दुमका : बैद्यनाथधाम एवं बासुकिनाथधाम तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार(श्राइन बोर्ड) की बैठक बुधवार को संताल परगना के आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें मुख्य रूप से राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2018 के सफल आयोजन के संबंध में विचार विमर्श किया गया. आयुक्त ने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान देवघर एवं बासुकिनाथधाम आने वाले श्रद्धालुओं की हर सुविधा का ख्याल रख तैयारी शुरु करने का निर्देश दिया गया है. श्रावणी मेला के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. इस दौरान उन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका ध्यान रखा जाये.
मंदिरकर्मियों का बढ़ेगा…
दोनों ही जगहों पर श्रद्धालुओं के लिए बेहतर आवासन की व्यवस्था, पेयजल की सुविधा, शौचालय की व्यवस्था पर भी उन्होंने दिशा-निर्देश दिया.
संस्कार मंडप के लिए खरीदे जायेंगे 20 एयरकुलर : बैठक में देवघर के बैद्यनाथधाम मंदिर स्थित शिवगंगा के चहुंओर छह हाई मास्ट लाइट लगाने का निर्णय लिया गया. वहां मंदिर में एसी, जनरेटर, विद्युत संबंधी आवश्यक कार्य, फुटओवर ब्रिज की मरम्मत, सभी मंदिरों की रंगाई-पुताई एवं अन्य आवश्यक महत्वपूर्ण कार्य की स्वीकृत भी दी गयी. मंदिर व प्रशासनिक भवन में लगे सीसीटीवी कैमरा एवं एलइडी टीवी की मरम्मत कराने के प्रस्ताव पर भी मंजूरी प्रदान कर दी गयी. वहां मंदिर परिसर स्थित रैम्प की भी मरम्मत करायी जायेगी. संस्कार मंडप के दोनों तलों में श्रद्धालुओं के लिए 20 एयरकुलर खरीदा जायेगा.
पुरानी की जगह लगेंगे 16 नयी दानपेटियां : बैठक में बाबाधाम मंदिर कर्मियों के अंशदान एवं मंदिर के अंशदान की राशि को इपीएफ में जमा करने, मंदिर कर्मियों के वेतन में वृद्धि के संबंध में विचार विमर्श किया गया. वहां ठोस कचरा प्रबंधन के कार्य की भी समीक्षा की गयी. पुराने 16 दानपेटियों को हटाकर नये दानपेटी लगाने, जलसार तालाब की साफ-सफाई, जलकुंभी, बोल्डर पिचिंग एवं सौन्दर्यीकरण का निर्णय लिया गया.
सभी पंप हाउस की होगी मरम्मत
गमाली पूजा के अवसर पर कराये गये कार्यों के भुगतान एवं अक्षय तृतीया के अवसर पर बाबा मंदिर में कराये गये महाश्रृंगार में हुए खर्च की अनुमानित राशि के भुगतान की स्वीकृति दी गयी. मंदिर परिसर, जलसार पंप हाउस, शिवगंगा पंप हाउस, मानसिंघी पंप हाउस एवं अन्य सभी पंप हाउस से मंदिर तक आने वाले पाइप लाइन की मरम्मत के साथ मंदिर परिसर, संस्कार मंडप, उमा भवन फुटओवर ब्रिज में लगे प्लंबरिंग आदि कार्य कराने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गयी.
बासुकिनाथ व हंसडीहा में होगा टेंट सिटी का निर्माण : बासुकिनाथधाम में श्रावणी मेला के दौरान मंदिर परिसर में एलइडी स्ट्रीप लाइट लगाने का निर्णय लिया गया. साथ ही बासुकिनाथ में एक हजार की क्षमता के दो टेन्ट सिटी एवं हंसडीहा में 200 क्षमता की एक टेन्ट सिटी का निर्माण का निर्णय लिया गया. श्रावणी मेला के दौरान पुलिस कर्मियों के ठहरने की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 250 बेड वाले टेन्ट सिटी का निर्माण किया जायेगा.
बासुकिनाथधाम मंदिर के लिए खरीदा जायेगा एंबुलेंस : बासुकिनाथधाम मंदिर के लिए एम्बुलेंस क्रय करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.
साथ ही वीआइपी अस्थायी गेस्टहाउस का निर्माण, 20 बेड के अस्थायी अस्पताल के निर्माण पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में कोषागार में बासुकिनाथधाम मंदिर में अर्पित बहुमुल्य सामग्रियों जैसे सोना-चांदी को गलाकर सिक्के के रूप में विक्रय के प्रस्ताव को उच्चतर निर्णय के लिए वित्त विभाग को भेजने पर विमर्श किया गया. बासुकिनाथधाम में पूरे मेला क्षेत्र के निगरानी के लिए 100 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.
फूड लैब इंसपेक्टर की होगी प्रतिनियुक्ति : आयुक्त ने कहा कि बाबाधाम एवं बासुकिनाथधाम में श्रद्धालु जलार्पण के बाद बाजार में भोजन करते हैं. इस दौरान उन्हें कई बार खराब खाना भी दुकानदारों द्वारा परोस दिया जाता है. इसे ध्यान में रखते हुए श्रावणी मेला के दौरान फूड लैब इंसपेक्टर की प्रतिनियुक्ति की जायेगी ताकि श्रद्धालुओं को गुणवत्ता युक्त खाद्य सामग्री मिल सके. उन्होंने कहा कि मेला के दौरान परिसदन में बेहतर साफ सफाई की व्यवस्था की जाये.
बैठक में आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार के साथ पुलिस उप महानिरीक्षक अखिलेश झा, दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार, देवघर के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, दुमका के पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, देवघर के पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार के साथ संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे. दुमका
बै
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement