जामा : दुमका-पालोजोरी बाइपास मार्ग में शुक्रवार देर शाम जामा थाना क्षेत्र के मनकाचक गांव के पास महिंद्रा एक्सयूवी कार के टक्कर से एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त युवक बाइक पर सवार होकर दुमका से पालोजोरी की ओर जा रहा था. वहीं, महिंद्रा एक्सयूवी कार पालोजोरी की ओर से दुमका की ओर आ रहा था. इसी क्रम में आमने-सामने टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.
टक्कर इतनी जोरदार था की चार पहिया वाहन के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. घटना के बाद कार छोड़ उसमें मौजूद लोग फरार हो गये. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था. सूचना मिलते ही जामा थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम हटवाया. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. उसका पता लगाया जा रहा है.