दुमका : दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र के महारो स्थित वनांचल ग्रामीण बैंक की शाखा में गुरुवार को पांच सशस्त्र अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर करीब 9 लाख 70 हजार रुपये लूट लिये. हालांकि डकैत इस शाखा के चेस्ट तक नहीं पहुंच सके थे. चेस्ट के पैसे बच गये. यदि चेस्ट तक वे पहुंच पाते, तो लूट की राशि काफी अधिक हो सकती थी. मिली जानकारी के मुताबिक, डकैतों ने अपराह्न 3.50 बजे प्रवेश किया था और 15-20 मिनट के अंदर उक्त राशि को लूटकर चलते बने.
BREAKING NEWS
महारो वनांचल ग्रामीण बैंक में डाका
दुमका : दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र के महारो स्थित वनांचल ग्रामीण बैंक की शाखा में गुरुवार को पांच सशस्त्र अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर करीब 9 लाख 70 हजार रुपये लूट लिये. हालांकि डकैत इस शाखा के चेस्ट तक नहीं पहुंच सके थे. चेस्ट के पैसे बच गये. यदि चेस्ट तक वे […]
हेलमेट व नकाब पहन कर बैंक में घुसे थे डकैत : कहा जा रहा है कि दो मोटरसाइकिलों में सवार होकर पांचों डकैत आये थे. हेलमेट व नकाब पहनकर ये अपराधी ब्रांच में जब घुसे थे, उस वक्त ब्रांच में दो ही ग्राहक थे. वारदात को अंजाम देने के लिए इन्होंने पहले उन ग्राहकों का निकलने का इंतजार किया. तब तक ये अपराधकर्मी खुद ग्राहक के रुप में जमा परची आदि के लिए शाखा के अंदर चहलकदमी भी करते रहे. उनके निकलते ही ये हरकत में आ गये. देसी पिस्तौल लहराकर एक के बाद एक तमाम कर्मियों को कब्जे में लेकर उन्हें एक जगह फर्श पर दोनों हाथ खड़ा कर बिठा दिया. इस क्रम में वे कैशियर से कैश काउंटर में लेन-देन के लिए रखे 9.70 लाख रुपये लूट लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement