दुमका : शहर के बंदरजोरी रोड मुहल्ले में अल्बर्ट हांसदा नाम के 29 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसके घर के कमरे में लटकती लाश सुबह देखी गयी, मृतक के बड़े भाई और मुहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मृतक के पिता इमानुएल हांसदा ने बताया कि रात के 11 बजे तक अल्बर्ट नहीं लौटा था.
लिहाजा उनलोगों ने घर का दरवाजा लगा दिया था. रात में अल्बर्ट खिड़की से घर में घुसा. रात में ही वह ग्रांट इस्टेट में एक शादी में गया हुआ था. पार्टी से लौटने के बाद वह मुहल्ले के लड़कों के साथ घुमने के लिए भी निकला था. मामले में पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर लिया है. पड़ताल की जा रही है. शव को का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.