15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका के बाबूपुर, जामा के थानदार डुमरिया व काठीकुंड के आमगाछी गांव के जल्द बहुरेंगे दिन

दुमका : कलक्टर्स विलेज के तौर पर बालीजोर गांव को गोद लिए जाने के बाद अब उपायुक्त मुकेश कुमार ने जिला के सभी प्रखंडों के एक-एक गांव गोद लेने का निर्णय लिया है. इसके तहत उन्होंने गुरुवार को तीन गांव क्रमश: दुमका के बाबुपुर, जामा के थानदार डुमरिया तथा काठीकुंड के आमगाछी को गोद लिया. […]

दुमका : कलक्टर्स विलेज के तौर पर बालीजोर गांव को गोद लिए जाने के बाद अब उपायुक्त मुकेश कुमार ने जिला के सभी प्रखंडों के एक-एक गांव गोद लेने का निर्णय लिया है. इसके तहत उन्होंने गुरुवार को तीन गांव क्रमश: दुमका के बाबुपुर, जामा के थानदार डुमरिया तथा काठीकुंड के आमगाछी को गोद लिया. इन तीनों गांवों में पहुंच कर उपायुक्त ने पूरे गांव का भ्रमण किया एवं अधिकारियों से बातचीत कर गांव के विकास का ब्लू प्रिंट तैयार किया. उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण ठान लें,

तो गांव की सूरत बदल सकती है. ग्रामीणों से कहा कि उन्हें ही गांव के विकास की योजना बनानी पड़ेगी, यह गांव उनका है. इसके विकास की भी जिम्मेवारी उनकी है. उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर कैम्प लगाकर सभी प्रकार के पेंशन तथा अन्य योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों को देना सुनिश्चित करें. उन्होंने गांव के लोगों से अपील की कि महिलाओं को हड़िया न बेचने के लिए प्रेरित करें. अपने घर में शौचालय बनायें तथा उसका उपयोग करें. श्रमदान कर अपने गांव को बदलने का संकल्प लें.

हरी झंडी दिखाकर की मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग की शुरुआत
उन्होंने काठीकुंड स्थित एसएसबी कैंप में गांव के युवकों को मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर की. एसएसबी द्वारा 20 युवाओं को मोटर ड्राइविंग की ट्रेनिंग दिलायी जा रही है. जिसमें 10 काठीकुंड के तथा 10 गोपीकांदर के हैं. यह ट्रेनिंग 45 दिनों तक चलेगी. ट्रेनिंग के उपरांत लाइसेंस जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा. उपायुक्त ने कहा कि शुरुआत केवल 20 से हुई है लेकिन यह शुरुआत बहुत बड़ी है.
उन्होंने वहां उपस्थित सभी ट्रेनी को बेहतर ढंग से ट्रेनिंग लेकर नए जीवन की शुरुआत करने की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर बाहर से एक्सपर्ट्स बुलाकर ट्रेनिंग दिलाया जाएगा तथा रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए जाएंगे. जिला प्रशासन के द्वारा भर्ती में भी उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. आने वाले समय में बड़ी संख्या में अलग-अलग क्षेत्र में स्किल ट्रेनिंग की शुरुआत की जाएगी. यहां एसएसबी के सेकंड इन कमान संजय गुप्ता, एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट धीरज पलहानियां उपस्थित थे.
सात दिन में कैम्प लगाकर पेंशन व अन्य योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों दिया जायेगा
डुमरिया में रात्रि चौपाल का भी आयोजन
जामा प्रखंड के थानदार डुमरिया में रात्रि चौपाल का भी आयोजन किया गया, जिसमें गांववालों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया. उपायुक्त ने उन्हें आश्वस्त किया कि वंचितों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा तथा इस गांव का भी बहुत जल्द कायाकल्प होगा. वहीं उप विकास आयुक्त शशि रंजन ने ग्रामीणों को सरकार के विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि सभी जरूरतमंदों तक सरकार की योजनायें हर हाल में पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, शौचालय योजना, सौभाग्य योजना का लाभ अवश्य मिलेगा. बिचौलियों के चक्कर में ना पड़ें अगर कोई आपसे पैसे की मांग करता है तो इसकी सूचना जिला प्रशासन को दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें