ससुराल से लापता होने का दर्ज कराया गया था मामला
Advertisement
चार माह बाद मिली विवाहिता
ससुराल से लापता होने का दर्ज कराया गया था मामला पालोजोरी : पुलिस ने थाना क्षेत्र के बेद्गांवा नावाडीह से गायब विवाहिता हसीना बीबी को चार माह बाद बरामद कर लिया है़ विवाहिता अपने ससुराल से 4 नवंबर को ही गायब हो गई थी़ पुलिस ने हसीना बीबी को सारठ स्थित मजार से शुक्रवार को […]
पालोजोरी : पुलिस ने थाना क्षेत्र के बेद्गांवा नावाडीह से गायब विवाहिता हसीना बीबी को चार माह बाद बरामद कर लिया है़ विवाहिता अपने ससुराल से 4 नवंबर को ही गायब हो गई थी़ पुलिस ने हसीना बीबी को सारठ स्थित मजार से शुक्रवार को बरामद किया और पालोजोरी थाना लाया़
इस संबंध में हसीना बीबी ने किसी तरह का बयान नहीं दिया है कि आखिर वह इतने दिनों तक कहां रही और अचानक सारठ के मजार में कैसे पहुंची़ विवाहिता की तलाश में पुलिस ने काफी हाथ-पैर मारे थे. एक सप्ताह पूर्व ही एसडीपीओ ने इस मामले में थाना प्रभारी व मामले के आईओ एएसआई सच्चिदानंद सिंह को कड़ी हिदायत देते हुए पोस्टर चिपकाकर विवाहिता को ढूंढने का निर्देश दिया था़
एएसआई ने इस संबंध में आसपास के जिलों व रेलवे स्टेशनों में पोस्टर भी चिपकाया था़ विवाहिता के पिता दुमका जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के भलुआ गांव निवासी आजाद अंसारी ने पुत्री के ससुराल से गायब होने का मामला दर्ज कराया था़ पालोजोरी थाना में कांड संख्या 166/17 के तहत दर्ज प्राथमिकी में पुत्री के सास, गोतनी व ननद पर प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया था.
जिक्र किया था कि मेरी बेटी को डेढ़ माह की बच्ची है. 27 अक्टूबर 2017 को पति के साथ बेद्गावां नवाडीह गयी थी. इस क्रम में दामाद मेरा मोटरसाइकिल भी ले गया था. 4 नवंबर की सुबह दामाद के मंझले भाई ने मोबाइल पर सूचना दी कि आपकी बेटी पिछली देर रात को घर से भागकर कहीं चली गयी है. वहां पहुंचने पर पता चला कि ननद से झगड़ा हुआ था. दामाद भी घर से फरार था. चार माह बाद पुलिस ने महिला को बरामद कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement