27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएसए धनबाद ने बलिया को नौ विकेट से हराया

खेल. पीके लाल मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज,डीडीसी ने किया उदघाटन टॉस जीत कर बलिया की डीवायएमसीसी ने पहले बल्लेबाजी करने का लिया था फैसला 15.3 ओवर में महज 62 रन के स्कोर पर पैवेलियन लौट गयी थी बलिया की टीम रतन कुमार की 41 रन की नाबाद पाली ने 9 विकेट के […]

खेल. पीके लाल मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज,डीडीसी ने किया उदघाटन

टॉस जीत कर बलिया की डीवायएमसीसी ने पहले बल्लेबाजी करने का लिया था फैसला
15.3 ओवर में महज 62 रन के स्कोर पर पैवेलियन लौट गयी थी बलिया की टीम
रतन कुमार की 41 रन की नाबाद पाली ने 9 विकेट के अंतर से दिलायी पहली जीत
तीन विकेट लेने वाले पवन शर्मा को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार
दुमका : पीके लाल मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज दुमका के गांधी मैदान में सोमवार को हुआ. उद‍्घाटन मैच उत्तर प्रदेश के बलिया की डीवायएमसीसी व धनबाद के डीएसए रेलवे के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते बलिया टीम धनबाद डीएसए रेलवे टीम की सधी हुई गेंदबाजों गेंदबाजी के सामने ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टीक सकी. बलिया के बल्लेबाज पैवेलियन आते-जाते रहे. एक भी खिलाड़ी लंबी पारी नहीं खेल पाये. डीवायएमसीसी ने 15.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 62 रनों का लक्ष्य दिया.
टीम की ओर से अनितेष कुमार ने 18 रन, साहिल ने 14 रन, गौतम ने 07 रन, अमरेंद्र ने 07 रन, मिठू ने 04 रन व सुशांत ने 03 रन का योगदान दिया. वहीं धनबाद के डीएसए रेलवे की ओर से गेंदबाजी करते हुए पवन शर्मा ने 03 विकेट, सरेश, इबनैन हसन खान व राहुल प्रसाद ने 02-02 विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी धनबाद के डीएसए रेलवे की टीम ने महज 9.3 ओवर में 01 विकेट पर 65 रन बनाकर मैच को नौ विकेट से मैच को जीत लिया. धनबाद के डीएसए रेलवे की ओर से रतन कुमार ने 41* रन, पप्पू सिंह ने 13 रन व रोहित राजा झा ने 02* रन का योगदान दिया. डीवायएमसीसी बलिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए रंजन यादव ने एक विकेट लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार धनबाद के पवन शर्मा को दिया गया. अंपायरिंग राष्ट्रीय स्तर के अंपायर शांतनु दे व सौरभ बनर्जी ने की. जबकि स्कोरर की भूमिका गोबिंदा तिवारी ने निभायी. कमेंटेटर के रूप में अपने अंदाज से अतुल झा शास्त्री व वसीम अख्तर ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
खेल के मानचित्र में पहचान बना रही उपराजधानी
पीके लाल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद‍्घाटन मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त शशि रंजन ने आयोजन की प्रशंसा की. कहा कि दुमका खेल के मानचित्र में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहा है. उन्होंने हाल के दिनों में कराटे, ताइक्वांडो, कबड्डी जैसे खेल की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के बाद क्रिकेट जैसे लोकप्रिय खेल के वृहद आयोजन को शुभ संकेत बताया. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर देश के अलग-अलग राज्यों से टीमें जुटी हैं.
लेकिन अगले वर्ष इस प्रतियोगिता को इस बार का आयोजन नयी पहचान और नयी ख्याति दिलाने का काम करेगा. इससे पूर्व जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे ने पूरे टूर्नामेंट पर विस्तार से प्रकाश डाला. समारोह में खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए परीक्ष्यमान अधिकारी विशाल सागर, प्रायोजक सह नगर परिषद‍ के उपाध्यक्ष विनोद कुमार लाल, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सैयद राशिद अख्तर, पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रमेश श्रीवास्तव,
वार्ड पार्षद पवन केशरी, पार्षद मनोज दारुका, महेश राम चंद्रवंशी, अरबी खातून, मंजू मोदी, सामाजिक कार्यकर्ता रिंकू मोदी, सीडी बनर्जी, कुणाल दास, गौरवकांत झा, ललित पाठक, दीपक कुमार झा, संदीप कुमार जय बमबम, मोहम्मद अकबर, मोहम्मद मोइम, मोहम्मद मोकीम, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद अजमेर, मोहम्मद अजीम आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें