Advertisement
अगले सत्र से 60 नये कॉलेजों में शुरू होगी पढ़ाई : गवर्नर
दुमका : राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने दुमका में घोषणा की कि जल्द ही राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों-महाविद्यालयों में शिक्षक और छात्रों के अनुपात को संतुलित किया जायेगा. कई विषयों के लिए पद सृजित नहीं हैं. इसके लिए विश्वविद्यालय ने पत्राचार भी किया है, उनके लिए नये पद सृजित किये जायेंगे तथा स्थायी नियुक्ति […]
दुमका : राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने दुमका में घोषणा की कि जल्द ही राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों-महाविद्यालयों में शिक्षक और छात्रों के अनुपात को संतुलित किया जायेगा.
कई विषयों के लिए पद सृजित नहीं हैं. इसके लिए विश्वविद्यालय ने पत्राचार भी किया है, उनके लिए नये पद सृजित किये जायेंगे तथा स्थायी नियुक्ति भी होगी. अगले सत्र से राज्य में 60 नये कॉलेजों में पठन-पाठन शुरू हो जायेगा. राज्यपाल सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय (एसकेएमयू) के 27वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में अपनी बातें रख रही थीं.
वीमेंस व साइंस कॉलेज खोलने जाने की आवश्यकता: राज्यपाल ने कहा कि अभी हर विभाग में कर्मियों की कमी है और जेपीएससी पर बहाली प्रक्रिया को लेकर काफी बोझ भी है. ऐसे में पठन-पाठन सुचारु करने के लिए विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की संविदा पर बहाली करनी पड़ी है.
उन्होंने कहा कि सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के अधीन अभी महज 13 अंगीभूत एवं 13 संबद्धता प्राप्त कॉलेज हैं, जो पर्याप्त नहीं है. नये कॉलेज खोले जाने जरूरी हैं. वीमेंस कॉलेज व साइंस कॉलेज खोले जाने की आवश्यकता है.
मंत्री डॉ लोइस ने सौंपी बस की चाबी: समारोह में क्षेत्र की विधायक सह समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने अपने विधायक निधि से एक बस उपलब्ध करायी. उन्होंने बस की चाबी कुलसचिव डॉ ध्रुवज्योति सिंह को सौंपी.
समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने शोध को बढ़ावा देने की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने जनजातीय शोध केंद्र के लिए प्रस्ताव भेजने की बात कही और आश्वस्त किया सरकार इस दिशा में भी पहल करेगी. पूर्व डिप्टी सीएम सह महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने विवि की स्थापना को लेकर संघर्ष तथा अपने संस्मरण को रखा. समारोह की अध्यक्ष वीसी प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement