विभिन्न समस्याओं को लेकर माकपा का जनसत्याग्रह
दुमका : माकपा कार्यकर्ताओं ने देशव्यापी जन सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत 30 मई को उपराजधानी दुमका में जुलूस निकाला तथा उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के रवैये की पुरजोर आलोचना की.
माकपा नेताओं केंद्र सरकार से जुड़ी मांगों के साथ-साथ स्थानीय ज्वलंत समस्याओं के निदान को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व जिला सचिव एहतेशाम अहमद ने किया. उन्होंने अपने भाषण में उर्दू प्राथमिक विद्यालय डंगालपाड़ा एवं उर्दू प्राथमिक विद्यालय थाना रोड के लिए अलग-अलग भवन निर्माण तीन दशक में नहीं हो पाने पर जिला प्रशासन के उदासीन रवैये की आलोचना की.
कहा कि उर्दू प्राथमिक विद्यालय का संचालन अपने क्षेत्र से दूर अंजुमन की जमीन पर थाना रोड में तीस साल से चल रहा है. दोनों विद्यालय को जमीन उपलब्ध कराने की भी उन्होंने मांग की. 1953 में स्थापित बीएमसी छात्रवास के लिए भी भवन निर्माण कराकर अल्पसंख्यक छात्रों को सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की.
यह हॉस्टल भी अंजुमन की जमीन पर चल रहा है. इसके साथ-साथ रानीश्वर के गोविंदपुर, आमजोड़ा, दिगुली, आलगपाथर, हाड़जुड़िया व बागजोबड़ा आदि गांवों में लगभग एक दशक से खेतरों में भरे बालू को हटवाने तथा किसानों को मुआवजा दिलाने व नगर परिषद क्षेत्र में गेंजर सेटलमेंट के समय से सर्वेक्षण तथा खानापूरी तसदीक कराये जाने की मांग उठायी.
मौके परजिला कमेटी सदस्य कालेश्वर हेंब्रम, मो रुस अंसारी, सुभाष हेंब्रम, विरंची मोहली, सादमनी देवी, मुनकी देवी, बेबी सिंह, नीमधन तूरी, गजेंद्र कुमार, बैकुंठ शर्मा, रघुनाथ राय, संतलाल राय एवं भागो देवी ने भी अपने विचारों को रखा.