व्यवहार न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन
दुमका कोर्ट : जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्राधिकार के अध्यक्ष रेवती रमण त्रिपाठी ने की. लोक अदालत में कुल 10 मामले निष्पादित किये गये. साथ ही कुल 23,700 रुपये की वसूली की गयी. प्राधिकार के सचिव राधाकृष्ण ने बताया कि मामलों के निष्पादन के लिए कुल तीन बेंच गठित किया गया था.
प्रीलिटेगेशन, मेट्रीमोनियल, सर्टिफिकेट व बैंक वाद के लिए गठित पहले बेंच में डीजे प्रथम अरुण कुमार सिंह, अधिवक्ता रामजी साह, राघवेंद्र नाथ पांडेय, वन, उत्पाद व अन्य फौजदारी वादों के लिए गठित दूसरे बेंच में सीजेएम एसएन सिन्हा, एसोसिएशन के सचिव सत्येंद्र कुमार सिंह, अधिवक्ता अनिता सिन्हा, बीएसएनएल, सिविल, कार्यपालक व अन्य वादों के निष्पादन के लिए गठित तीसरे बेंच में एसडीजेएम सुरेंद्र नाथ मिश्र, अधिवक्ता अखिलेश्वर प्रसाद अखिल व रेखा प्रसाद मौजूद थे.