9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्गेनिक हनी के उत्पादन से समृद्ध बनेंगे किसान

आह्वान. मीठी क्रांति से संताल परगना नहीं रहेगा अछूता, मधुमक्खी पालन को मिलेगा बढ़ावा दुमका : संताल परगना के दुमका व पाकुड़ जिले में झारखंड राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देगा. दुमका परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते बोर्ड के चेयरमैन संजय सेठ ने बताया कि मीठी क्रांति के लिए झारखंड में […]

आह्वान. मीठी क्रांति से संताल परगना नहीं रहेगा अछूता, मधुमक्खी पालन को मिलेगा बढ़ावा

दुमका : संताल परगना के दुमका व पाकुड़ जिले में झारखंड राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देगा. दुमका परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते बोर्ड के चेयरमैन संजय सेठ ने बताया कि मीठी क्रांति के लिए झारखंड में विशेष कार्ययोजना बनायी गयी है. प्रारंभिक चरण में 350 किसानों को प्रशिक्षण दिया गया है. उन सभी को मधुमक्खी पालन के लिए पांच-पांच बक्से व कीट भी उपलब्ध कराये गये हैं. 22 हजार रुपये के इन बक्सों को 90 प्रतिशत अनुदान पर महज 2200 रुपये में उपलब्ध कराया गया है. महीने भर बाद इनसे उत्पादन शुरू हो जायेगा. इस उत्पाद की खरीद भी एजेंसी ही करेगी.
इसे आर्गेनिक हनीके अमृता ब्रांड के नाम से बाजार में लांच किया जायेगा. श्री सेठ ने बताया कि एक बक्से में लगभग 45 से 50 किलो मधु का उत्पादन होगा. यानी पांच बक्से से 225 से 250 किलो तक मधु उत्पादित होंगे. प्रयास सफल रहा तो पांच-पांच बक्से उन्हें और उपलब्ध कराये जायेंगे. श्री सेठ के मुताबिक आर्गेनिक हनी के उत्पादन से राज्य में किसासों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाया जायेगा. रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे और इसका निर्यात भी किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि रांची में मधु प्रस्संकरण केंद्र भी स्थापित होगा. इसकी भी कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है. खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन संजय सेठ ने बताया कि दुमका और देवघर में रिटेल आउटलेट खोला जायेगा. ताकि खादी के अच्छे उत्पाद दुमकावासी खरीद सकें. इसके लिए उन्हें बाहर न जाना पड़े. उन्होंने बताया कि जगह मिल गयी तो महीने भर में ही आउटलेट खोल दिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि देवघर में जगह उपलब्ध कराने की बात जिला प्रशासन ने की है, वहां तुरत पहल
की जायेगी.
अब दुमका में खादी पार्क बनने में विलंब नहीं
खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन संजय सेठ ने बताया कि दुमका में प्रस्तावित खादी पार्क के शिलान्यास में और विलंब नहीं होगा. खादी पार्क बनेगा और इसके लिए अब टेंडर भी हो जायेगा. सारी अड़चनें दूर हो गयी है. बोर्ड ने डेढ़ करोड़ रुपये इसके लिए पहले ही उपलब्ध कराया था. अब एक करोड़ और उपलब्ध कराये जायेंगे. ताकि उपस्कर व कार्य पूंजी में परेशानी न हो. उन्होंने बताया कि यहां जूट व टेराकोटा का भी प्रशिक्षण कराया जायेगा. खादी पार्क में धागा निर्माण, बुनाई, सिलाई-कटाई के अलावा लाह से चूड़ी निर्माण कराया जायेगा.
गांधी संग्रहालय भी यहां बनेगा. उन्होंने बताया कि खरसांवा में खादी पार्क बनकर तैयार हो चुका है. वहां उत्पादन भी शुरू कर दिया गया है. शीघ्र ही खरसावां खादी पार्क का विधिवत उद्घाटन भी कर दिया जायेगा. मौके पर बोर्ड की डिप्टी सीइओ सुमन पाठक, सहायक निदेशक रेशम सुधीर कुमार सिंह, उद्योग महाप्रबंधक रमेश कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें