दुमका : शहर के हिजला रोड स्थित केवटपाड़ा के 25 वर्षीय युवक ने जहर खा लिया. इसके बाद उसे आनन-फानन में परिजनों उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार राजू केवट बाजार से दोपहर को घर लौटा और बिस्तर पर सो गया. इस दौरान अचानक वह बिस्तर से गिर गया और उसके मुंह से झाग निकलने लगा. परिजनों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान उसकी मौत हो गयी है.
परिजनों का कहना था कि डॉक्टर के मृत घोषित करने के बाद भी युवक के उंगली हिल रही थी. परिजनों ने थोड़ी देर के लिए हंगामा किया. दो अन्य डॉक्टर ने दोबारा उसकी जांच की तथा उसे मृत घोषित कर दिया. डॉ पोल हांसदा ने बताया कि जांच के दौरान युवक मृत पाया गया. पुलिस मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करायेगी. अभी तक परिवार की ओर से लापरवाही बरतने की कोई लिखित शिकायत नहीं की गयी है.