जामा/रानीश्वर : जामा प्रखंड के सिकटिया पंचायत अंतर्गत उदलखाप में गुरुवार की शाम अचानक श्यामसुंदर के घर आग लग जाने से हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. इसके साथ-साथ दुकान भी पूरी तरह से जलकर राख हो गयी. जिसमें चार रूम, 30 बोरा धान, 6 बोरा चावल समेत अन्स सामग्री जलकर राख हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. पीड़ित श्री मंडल ने अंचलाधिकारी को अपनी क्षतिपूर्ति की मांग के लिए आवेदन दिया है.
जामा उप प्रमुख के सहयोग से दो कंबल और 50 किलो चावल प्रखंड मुख्यालय से तत्काल राहत के लिए दिया गया. वहीं रानीश्वर के दक्षिणजोल पंचायत के अलीगंज गांव में शुक्रवार की सुबह एक घर में आग लगने से घर जल कर राख हो गया़ ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिलते ही एकजुट होकर आग पर किसी तरह काबू पाया़
आग लगने के कारणों को पता नहीं चल पाया है. गांव के सोमेश्वर राय के घर पर आग लगी थी़ इस अगलगी से सामान के साथ कुछ नकद रुपये भी जल गये हैं. सोमेश्वर राय के नाम पर प्रधानमंत्री आवास निर्माण की स्वीकृति मिली है़ आवास निर्माण के लिए वह घर पर कुछ नकद राशि रखे थे़ मुखिया विजय सोरेन ने बताया कि ग्रामीण जुट जाने से आग पर किसी तरह काबू पाया गया़