दुमकाः स्वीप सेल की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बुधवार की शाम सिदो कान्हू चौक से कैंडिल मार्च निकाला गया,जिसकी शुरुआत जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त हर्ष मंगला एवं एसपी निर्मल कुमार मिश्र ने की. सिदो कान्हू चौक से शुरू होकर यह कैंडिल मार्च शिवपहाड़, गांधी नगर, श्रीरामपाड़ा, टीन बाजार, नीचे बाजार से होते हुए वीर कुंवर सिंह चौक पर संपन्न हो गयी.
कैंडिल मार्च में शामिल लोगों ने गुरुवार 24 अप्रैल को मतदान करने के लिए पहले मतदान, फिर जलपान का संकल्प दुहराया. डीसी हर्ष मंगला ने कहा कि शहरी क्षेत्र के 23 बूथों में पिछले चुनाव में 45 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था, इसलिए दुमका शहर में भी मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कई तरह के कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है.
इसके तहत प्रभात फेरी, क्विज, हस्ताक्षर अभियान, पेंटिंग प्रतियोगिता, मानव श्रृंखला और रन फॉर वोट जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. उन्होंने कहा कि लोगों में जागरुकता बढ़ी है. मतदान के प्रति लोग जागरुक हुए हैं और उसके महत्व को समझ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि दुमका शहर में इस बार अच्छा मतदान होने की संभावना है. कैंडिल मार्च में नगर परिषद् अध्यक्षा अमिता रक्षित, बार एसोसियेशन के अध्यक्ष गोपेश्वर प्रसाद झा, अपर समाहर्ता उदय प्रताप, एसडीओ सुधीर कुमार, चेम्बर्स ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मो शरीफ व सचिव मनोज कुमार घोष, रेड क्रॉस के राज कुमार उपाध्याय, स्वीप सेल के प्रो शैलेंद्र सिन्हा, उमा शंकर चौबे आदि मौजूद थे.