7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर अपराधी की तलाश में रामगढ़ पहुंची महाराष्ट्र पुलिस

50 हजार रुपये अवैध तरीके से ट्रांसफर करने का मामला महुबनना निवासी राजेश देहरी का नाम जांच में सामने आया रामगढ़ : साइबर अपराधी के तलाश में महारष्ट्र की पुलिस रविवार को रामगढ़ पहुंची तथा रामगढ़ थाना पुलिस के सहयोग से जगह-जगह छापेमारी भी की. महाराष्ट्र के नागपुर जिला अंतर्गत नंदनवन थाना के हेड कांस्टेबल […]

50 हजार रुपये अवैध तरीके से ट्रांसफर करने का मामला
महुबनना निवासी राजेश देहरी का नाम जांच में सामने आया
रामगढ़ : साइबर अपराधी के तलाश में महारष्ट्र की पुलिस रविवार को रामगढ़ पहुंची तथा रामगढ़ थाना पुलिस के सहयोग से जगह-जगह छापेमारी भी की. महाराष्ट्र के नागपुर जिला अंतर्गत नंदनवन थाना के हेड कांस्टेबल समर सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर 2016 को बसंत मिठल राव के बैंक खाते से 50 हजार रुपये ट्रांसफर किया गया था. जब खाते की छानबीन की गयी तो दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के महुबनना निवासी राजेश देहरी का नाम सामने आया.
राजेश देहरी के एसबीआइ के खाते में 19000 रुपये दो बार तथा 12000 रुपये एक बार ट्रांसफर किया गया था. इसकी जानकारी बसंत मिठल को उनके बैंक शाखा से प्राप्त हुई थी. बसंत ने नंदनवन थाने में इसकी शिकायत की. थाना ने कार्रवाई करते हुए कांड संख्या 17/017 धारा 420 आइटी एक्ट 66 (सी)(डी)/34 के तहत राजेश देहरी सहित तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया था. जिसकी छानबीन के लिए रामगढ़ थाना पुलिस की सहयोग ली जा रही है. हेड कांस्टेबल समर सिंह के साथ एनपीसी के सुनील बोगचे रामगढ़ थाना पहुंचे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें