7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध खनन पर लगे रोक, जब्त करें वाहन

योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर डीसी ने पदाधिकारियों संग की बैठक, कहा अवैध खनन करने वालों के खिलाफ टीम बना कर छापेमारी करने का दिया निर्देश दुमका : उपायुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में राजस्व, आंतरिक संसाधन, आपदा, पेंशन, पारिवारिक लाभ, जाति-निवासी संबंधित कार्य को लेकर बैठक आयोजित की गयी. जिसमें उपायुक्त ने दुमका, शिकारीपाड़ा, […]

योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर डीसी ने पदाधिकारियों संग की बैठक, कहा

अवैध खनन करने वालों के खिलाफ टीम बना कर छापेमारी करने का दिया निर्देश
दुमका : उपायुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में राजस्व, आंतरिक संसाधन, आपदा, पेंशन, पारिवारिक लाभ, जाति-निवासी संबंधित कार्य को लेकर बैठक आयोजित की गयी. जिसमें उपायुक्त ने दुमका, शिकारीपाड़ा, जरमुंडी, सरैयाहाट अंचल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए भूमि चिह्नित कर शीघ्र उसका प्रस्ताव तैयार कर भेजे. उपायुक्त ने ऑनलाइन लगान एवं म्यूटेशन की तकनीकी त्रुटियों को जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी तथा जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अवैध खनन कर पत्थर, बालू आदि ले जा रहे वाहनों को जब्त करें.
अवैध खनन करने वाले व्यक्ति पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें. टीम बनाकर छापेमारी करें. उपायुक्त ने घर-घर राशन घर-घर पेंशन अभियान के तहत पारिवारिक राशन एवं पेंशन कार्ड के लिए अभियान चलाकर आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि राशन कार्ड, जाति निवासी, आय प्रमाण पत्र आदि संबंधित आवेदन का निष्पादन जल्द से जल्द करे ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े. बैठक में अपर समाहर्ता इंदु गुप्ता, प्रशिक्षु आइएएस विशाल सागर, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी डॉ सुदेश कुमार, सूचना विज्ञान पदाधिकारी रवि रंजन, जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार तांती आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें