सरकार पर निशाना. कार्यकर्ता सम्मेलन में हेमंत सोरेन ने मिशन 2019 की तैयारी में जुटने का किया आह्वान, कहा
Advertisement
लाेगों को चाहिए समय पर अनाज, सरकार दे रही शौचालय
सरकार पर निशाना. कार्यकर्ता सम्मेलन में हेमंत सोरेन ने मिशन 2019 की तैयारी में जुटने का किया आह्वान, कहा दुमका : काठीकुंड में आयोजित शिकारीपाड़ा विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री सह जेवीएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेतंत सोरेने ने केंद्र व राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते कहा कि तीन के कार्यकाल में राज्य व […]
दुमका : काठीकुंड में आयोजित शिकारीपाड़ा विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री सह जेवीएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेतंत सोरेने ने केंद्र व राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते कहा कि तीन के कार्यकाल में राज्य व देश का हाल बदतर हो गया है. जनता को अनाज चाहिए, पर सरकार शौचालय दे रही है. खाना बनाने के लिए अनाज-पानी नहीं मिल रहा है. तो शौचालय उपयोग करने के लिए जनता पानी कहां से लायेगी. यह सरकार अदूरदर्शी सोच वाली सरकार है.
भाजपा को झारखंड की जनता से न मोह है और न माया है. भाजपा-आरएसएस की राजनीति कभी अच्छी राजनीति नहीं रही. भाईचारा को बढ़ाने की बजाय उन्होंने हिंदू-मुसलमान में लड़ाने का काम किया. तीन साल में देश और राज्य की स्थिति बद से बदतर हो गयी.
उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते कहा कि नोटबंदी व जीएसटी से देश का विकास दर नीचे गिर गया है. सरकार इसे उठाने की दिशा में काई कदम नहीं उठा रही है. बल्कि तरह-तरह के हथकंडे अपना कर देश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. बेरोजगारी दर भी बढ़ गयी है. दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का सरकार का दावा खोखला साबित हो गया है.
गरीबों के खाते में नोटबंदी के बाद भी 15 लाख रुपये नहीं आ पाये. उन्होंने कार्यकर्ताओं से मिशन 2019 की तैयारी में जुटने का आह्वान किया. कहा कि सरकार की गरीब विरोधी नीतियों के आम जनता पहचान चुकी है. इसका जवाब लोस चुनाव में जरूर मिलेगा. दुमका में बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने पर बल दिया.
किला को करें और मजबूत, जीत लेंगेे सत्ता की जंग : हेमंत
शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि शिकारीपाड़ा विधानसभा पर झामुमो का कब्जा रहा है. आगे भी रहेगा, लेकिन अपने किले की मजबूती पर और ध्यान देना होगा. चहारदीवारी भी मजबूत करनी होगी. चहारदीवारी की कमजोरी को खत्म करना होगा. मैदान के जंग हम जीत जाते हैं,
पर हमें मैदान की जंग के साथ-साथ सत्ता की जंग भी जीतना होगा. गुरुजी के सिपाही बन कर विरासत और कुनबे को बचाना तथा और मजबूत करना होगा. इसके लिए बूथ स्तर पर भी जेएमएम को मजबूत बनाना होगा. 2019 के लोस चुनाव की तैयारी में अभी से जुटने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि सरकार पूंजीपतियों की सरकार बन गयी है. आम जनता से सरोकार नहीं रह गया है. राज्य में लोग भूख से मर रहे हैं. पहले नोटबंदी व अब डिजिटल इंडिया के नाम पर गरीबों को मारने का काम सरकार कर रही है.
बांग्लादेश को मिलेगी बिजली और हमें गोली
उन्होंने कहा कि सरकार आज स्वार्थी हो चुकी है. पावर प्लांट गाेड्डा में लग रहा है. विस्थापन को लेकर आवाज उठानेवालों पर हजारीबाग और रामगढ़ में गोलियां चलायी गयी. यहां पावर प्लांट लगेगा, तो झारखंड को नहीं बंग्लादेश को बिजली मिलेगी. हमें गोली मिलेगी. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा नेता व्यापारी हैं. रघुवर सरकार झारखंड को चारागाह समझती है, जो झारखंड को लूटने की फिराक में है.
जन विरोधी है भाजपा की सरकार : नलिन
केंद्रीय समिति के निर्देशानुसार झारखंड मुक्ति मोर्चा का संताल परगना प्रमंडल का पहला एक दिवसीय बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह प्रशिक्षण काठीकुंड डाक बंगला परिसर में विधायक नलिन सोरेन की अध्यक्षता में हुई. शिकारीपाड़ा विधानसभा के तीनों प्रखंड काठीकुंड, शिकारीपाड़ा व रानेश्वर के हजारों कार्यकर्ता इस सम्मेलन में पहुंचे थे.
तीनों प्रखंड के 261 बूथ से आये हजार कार्यकर्ताओं को संबोधित करते विधायक नलिन सोरेन ने कहा कि श्री सोरेन ने वर्तमान सरकार के कार्यकाल को जन विरोधी बताते हुए विकास कार्य में पूरी तरह विफल बताया. विफलता के साथ ही भ्रष्टाचार से संलिप्त मुद्दों को जन जन पहुंचाने का आह्वान किया. सम्मेलन को जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह, काठीकुंड के प्रखंड अध्यक्ष नइमुद्दीन अंसारी, शिकारीपाड़ा के प्रखंड अध्यक्ष, ग्राम प्रधान जोन सोरेन ने भी संबोधित किया. मौके पर बसंत सोरेन, स्टीफन मरांडी, चुंडा हेंब्रम, मो सलाम,
गौरीशंकर भगत, रोबिन लाहा, शिव कुमार बास्की, सनाउल अंसारी, कलीम अंसारी, रहमत अली, मो सकील, सुरेश भगत, इम्तियाज, रामरूप भगत, सिमन टुडू, अब्दुल जब्बार,अजय भगत, मलय मोदी, राजू दत्ता, सलीम अंसारी, हुसैन सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement