समाज कल्याण मंत्री लोइस मरांडी का है पेट्रोल पंप
Advertisement
पंप कर्मी से लूट के प्रयास मामले में एक गिरफ्तार
समाज कल्याण मंत्री लोइस मरांडी का है पेट्रोल पंप 12 सितंबर को 20 लाख रुपये लूट का हुआ था प्रयास बाइक के साथ शिकारीपाड़ा से जुलूयस मरांडी गिरफ्तार दुमका : शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के हरिपुर में स्थित मैरी फिलिंग पेट्रोल पंप के कर्मी से लूट के प्रयास मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया […]
12 सितंबर को 20 लाख रुपये लूट का हुआ था प्रयास
बाइक के साथ शिकारीपाड़ा से जुलूयस मरांडी गिरफ्तार
दुमका : शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के हरिपुर में स्थित मैरी फिलिंग पेट्रोल पंप के कर्मी से लूट के प्रयास मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पेट्रोल पंप कर्मी 12 सितंबर को भारतीय स्टेट बैंक सरसडंगाल में रुपये जमा कराने जा रहा था. इसी दौरान लुटरे ने उन्हें लूटने का प्रयास किया. हालांकि पंप कर्मियों ने इसे विफल कर दिया था. लुटेरे एक बाइक व पिस्टल घटनास्थल पर ही छोड़ कर फरार हो गये थे. अनुसंधान के बाद रविवार को घटना में शामिल जूलियस मरांडी को शिकारीपाड़ा से गिरफ्तार किया गया. डीएसपी श्री सिंह ने बताया कि उसने संलिप्तता स्वीकार कर ली है.
साथ ही अपने सहयोगियों का भी नाम बताया है. वह बाइक चला रहा था. उसके पास से बाइक व मोबाइल जब्त किया गया है. याद हो कि पंप के दो कर्मी रोहित हांसदा और कमलेश बेसरा बाइक पर सवार होकर सरसडंगाल स्टेट बैंक 20 लाख रुपये बैग में लेकर जा रहे थे. इसी बीच अचानक रास्ते में तीन बाइक पर सवार होकर छह लुटेरों ने हथियार चमकाते हुए रुपये से भरा बैग को छीनने का प्रयास करने लगे. पंप कर्मियों ने साहस का परिचय देते हुए लूटेरो से भीड़ गये. काफी छीनाझपटी भी हुई. आसपास के लोगों को जमा होते देख लुटेरे स्थल पर एक पिस्टल और बाइक छोड़कर फरार हो गये. पेट्रोल पंप सूबे के समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी का है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement