10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर से लेकर गांव तक की हुई सफाई

दुमका : राज्य सरकार द्वारा 15 सितंबर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसी के तहत सोमवार को सेवा दिवस के रूप में जिले भर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. पंचायत मुख्यालय में जिला के पदाधिकारियों एवं पंचायतों के द्वारा संयुक्त रूप से श्रमदान किया गया. सभी मुखियाओं, पंचायत […]

दुमका : राज्य सरकार द्वारा 15 सितंबर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसी के तहत सोमवार को सेवा दिवस के रूप में जिले भर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. पंचायत मुख्यालय में जिला के पदाधिकारियों एवं पंचायतों के द्वारा संयुक्त रूप से श्रमदान किया गया. सभी मुखियाओं, पंचायत समितियों एवं वार्ड समिति के सदस्यों की बैठक विभिन्न प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा आहुत की गयी. जिसमें पंचायतवार पदाधिकारियों एवं कर्मियों को ट्रेनिंग दी गयी. स्कूलों में भी सेवा दिवस मनाया गया जहां बच्चों ने बड़ी संख्या में श्रमदान किया एवं अपने अपने स्कूलों के साथ-साथ आसपास की सफाई की.

बंदरजोरी से हवाई अड‍्डा तक चलाया सफाई अभियान . पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तत्वावधान में सोमवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व नोडल पदाधिकारी दिलीप महतो ने की. विभाग के सभी सदस्यों ने बंदरजोरी से हवाई अड‍्डा तक झाडू लगाकर सड़कों की सफाई की. श्री महतो ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कहा कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है. इस दौरान उप विकास आयुक्त ने भी स्वच्छता अभियान में शामिल हुए. मौके पर बीपीओ सीता राम, मुखिया चुनु मरांडी, रोजगार सेवक बसंत कुमार, प्रखंड समन्वयक मुकेश मंडल, श्रीमंत नरगिस आदि मौजूद थे.
स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास : दिलीप
छात्रों ने चला स्वच्छता अभियान
उत्क्रमित मध्य विद्यालय वनकाठी छात्र एवं शिक्षकों द्वारा स्कूल के साथ-साथ गांव में सफाई अभियान चलाया गया. स्कूल के छात्रों ने जल जमाव वाले जगह पर कच्चा नाला बनाकर पानी की निकासी कराया. प्रधानाध्यापक श्याम किशोर सिंह गांधी ने जल जमाव से विभिन्न तरह की बीमारियों से बचने का उपाय बताया तथा उपस्थित छात्रों एवं गांव वालों को को स्वच्छता का संदेश दिया. मौके पर मुखिया गुपीन मुर्मू, ग्राम प्रधान रसिक हेंब्रम, शिक्षक विजय मरांडी, दीपक पिंजियारा विभूति मंडल, पाठक जी, गोपा काहाली, अर्चना साहू आदि मौजूद थे. कस्तूबरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कोरैया में स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत सेवा दिवस मनाया गया. छात्राएं और विद्यालय की शिक्षिकाओं स्वच्छता पर अपना पूर्ण सहयोग करने का शपथ लिया.
बस स्टैंड में भी चला स्वच्छता अभियान
मानव कल्याण समिति द्वारा बस पड़ाव एवं मिनी बस पड़ाव में स्वच्छता जागरुकता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर नगर अध्यक्षा अमिता रक्षित ने एवं समिति के सभी सदस्यों ने झाडू लगाकर पूरे बस स्टैंड परिसर की सफाई की. श्रीमति रक्षित ने दुकानदारों को कचारा कूड़ादान में फेंकने की अपील की. मौके समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार भदौरिया, रवि प्रकाश, सीटी मनैजर मेघनाथ चौधरी, अंजू मुर्मू, संजीव उराव, ओमप्रकश, शिशिर कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें