दुमका : लड़की के ब्यॉय फ्रेंड ने संबंध में मीडिया को जो बयान दिया है, वह दिल दहलानेवाला है. उसने कहा कि पांच-छह लड़कों ने उन दोनों को पहले घेर लिया और मोबाइल मांगने लगे, मोबाइल नहीं देने पर उनलोगों ने पैसे की मांग की. वे सभी साढ़े पांच हजार रुपये मांग कर रहे थे. बाद में उन्होंने हाथापाई कर उसका मोबाइल छीन लिया और फोन कर 10-15 के करीब और लड़कों को बुलाया. उसके बाद उसकी गर्दन पर चाकू रख कर लड़की को ले गये और उसके साथ सबों ने बारी-बारी से रेप किया.
उसके बाद सबूत मिटाने के लिए बगल में बने सरकारी डोभा में उसे रात में नहलाया और फिर बिना कपड़े के उसके पास लाकर छोड़ दिया. इसके बाद उसने उसे अपना कपड़ा खोल कर पहनाया. लड़के ने बताया कि उसके बाद वे लोग रात में साढ़े ग्यारह बजे के करीब थाना गये और मामले की शिकायत की. फिर लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया.