काठीकुंड : पीडीएस दुकान की जांच करने पहुंचे 20 सूत्री समिति अध्यक्ष पर अभद्र व्यवहार करने के मामले में डीलर व उसके दो पुत्र पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राथमिकी के अनुसार बुधवार को धनियापहाड़ी निवासी रामेश्वर ने 20 सूत्री अध्यक्ष को जुलाई माह का अनाज नहीं दिये जाने की शिकायत की थी.
इसकी जांच करने बाजार स्थित डीलर असित मोदी की दुकान पहुंचे. क्रम में दुकानदार व उसके दो पुत्र द्वारा गाली-गलौज करते हुए हाथापाई की गयी थी. जिसे लेकर 20 सूत्री अध्यक्ष ने काठीकुंड थाना में धारा 341,323,353 व 504 के तहत तीनों पर मामला दर्ज करा दिया.