27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामताड़ाः खो गयी चाबी, तीन दिनों से बंद है स्कूल का दरवाजा

जामताड़ाः सरकार गुणात्मक शिक्षा को लेकर गंभीर है. शिक्षकों के प्रशिक्षण पर करोड़ों की राशि पानी की तरह बहा रही है. सरकारी स्कूलों में शिक्षा की जमीनी हकीकत कुछ और ही देखी जा रही है. बुधवार को जब प्रभात खबर की टीम ने प्रखंड के नवीन प्राथमिक विद्यालय जमुनियाबाद, कोलपाड़ा का जायजा लिया तो पता […]

जामताड़ाः सरकार गुणात्मक शिक्षा को लेकर गंभीर है. शिक्षकों के प्रशिक्षण पर करोड़ों की राशि पानी की तरह बहा रही है. सरकारी स्कूलों में शिक्षा की जमीनी हकीकत कुछ और ही देखी जा रही है. बुधवार को जब प्रभात खबर की टीम ने प्रखंड के नवीन प्राथमिक विद्यालय जमुनियाबाद, कोलपाड़ा का जायजा लिया तो पता चला कि पिछले तीन दिनों से विद्यालय बंद है. ग्रामीणों ने कहा : विद्यालय तीन दिनों से, किस कारण से बंद है, यह पता नहीं है.

विद्यालय की संयोजिका सावित्री हांसदा से बात की गयी तो बताया कि विद्यालय के सचिव गोपाल राय पिछले तीन दिनों से विद्यालय नहीं आये है. पूछने पर चाबी खो जाने की बात कह रहे हैं. ग्रामीण रंजीत हेम्ब्रम, सरयू कोल, संजली हेम्ब्रम, लखीराम किस्कू ने बताया कि पिछले सोमवार से विद्यालय बंद है. ग्रामीणों द्वारा सचिव को कहे जाने के बाद भी विद्यालय नहीं खोला जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा : विद्यालय में प्रतिदिन बच्चों को भेजते है, लेकिन शिक्षक नहीं आने पर बच्चे वापस घर आ जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें