14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवानबाड़ी के लोगों ने अनाज नहीं मिलने की लगायी शिकायत

ग्रामीणों को पेंशन भी नहीं मिलती, परेशान रानीश्वर : सदर प्रखंड अंतर्गत रानीबहाल पंचयत के देवानबाड़ी गांव के ग्रामीणों ने समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी से निजी व गांव की समस्याओं से अवगत कराया़ डॉ मरांडी रविवार को गांव में जाहेरथान का शिलान्यास करने पहुंची थी़ ग्रामीणों ने पेंशन नहीं मिलने तथा नियमित अनाज […]

ग्रामीणों को पेंशन भी नहीं मिलती, परेशान
रानीश्वर : सदर प्रखंड अंतर्गत रानीबहाल पंचयत के देवानबाड़ी गांव के ग्रामीणों ने समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी से निजी व गांव की समस्याओं से अवगत कराया़ डॉ मरांडी रविवार को गांव में जाहेरथान का शिलान्यास करने पहुंची थी़ ग्रामीणों ने पेंशन नहीं मिलने तथा नियमित अनाज नहीं मिलने की शिकायत मंत्री से की. मंत्री डॉ मरांडी ने ग्रामीणों से धान रोपनी के बारे में पूछने पर ग्रामीणों ने बताया कि इस साल बारिश अच्छी नहीं हुई है तथा नहर से भी किसानों को पानी नहीं मिल रहा है़
मयुराक्षी बांयातट मुख्य नहर पक्कीकरण किया गया है़ पर मुख्य नहर में कम पानी छोड़े जाने तथा मुख्य नहर से निकाले गये शाखा नहरों का जल निकासी की पाइप उंचाई पर लगाये जाने से शाखा नहरों के पाइप से पानी नहीं निकल रहा है़ वर्षा के भरोसे खेती कर रहे हैं. ग्रामीणों ने गांव में चापाकल लगाने का अनुरोध मंत्री से किया़ गांव में एक भी शौचालय नहीं बनने का भी ग्रामीणों ने मंत्री लोइस मरांडी से शिकायत की.
मंत्री डॉ मरांडी ने पंचायत में स्वयं सेवकों के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की बात कही़ मौके पर प्रखंड अध्यक्ष निरज भंडारी, तरूण दे, राम दत्त, जीतेंद्र मिर्धा, रानीश्वर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष उत्तम पाल, रानीश्वर उत्तर भाग के प्रखंड अध्यक्ष बबलू दत्त, सुरेश साह, फणीभूषण मंडल, सुमन धर आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें