12 सूत्री मांगों को लेकर झामुमो ने दिया धरना, कहा
Advertisement
पीएम आवास योजना में हो रही अनियमितता की हो जांच
12 सूत्री मांगों को लेकर झामुमो ने दिया धरना, कहा दुमका : पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत झारखंड मुक्ति मोरचा के दुमका जिला कमेटी के द्वारा मंगलवार को कचहरी परिसर में जनमुद्दों को लेकर धरना दिया गया. जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने की. इस कार्यक्रम के जरिये झामुमो नेताओं-कार्यकर्ताओं ने राज्य व […]
दुमका : पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत झारखंड मुक्ति मोरचा के दुमका जिला कमेटी के द्वारा मंगलवार को कचहरी परिसर में जनमुद्दों को लेकर धरना दिया गया. जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने की. इस कार्यक्रम के जरिये झामुमो नेताओं-कार्यकर्ताओं ने राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं में बड़े पैमाने पर लूट-खसोट तथा अनियमितताओं के मामलों को जनता के बीच रखा तथा प्रशासनिक पदाधिकारियों के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाये जाने पर क्षोभ जताया.
श्री सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत दुमका जिले के मुड़भंगा में शौचालय निर्माण को लेकर सामने आयी रिपोर्ट को देखते हुए पूरे जिले में शौचालय निर्माण के नाम पर मचायी जा रही लूट की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में भी अनियमिताओं को सामने रखा तथा जांच कराये जाने व दोषियों को चिह्नित कर गरीबों का दोहन करने वालों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की. झामुमो ने दारोगा बहाली में अभ्यर्थियों की आयु सीमा बढ़ाने और इसे सामान्य वर्ग के लिए 35 वर्ष, ओबीसी व बीसी के लिए 38 वर्ष तथा एसटी-एससी के लिए 40 वर्ष करने की भी मांग की है.
धान क्रय केंद्र में धान बेचने वाले किसानों को उपज की कीमत का भुगतान कराने, ऋण के बोझ तले दबे किसानों के ऋण सूद समेत माफ करने, बिजली-पानी के आपूर्ति की लचर व्यवस्था से निजात दिलाने, मनरेगा के 2015-16 से 2017-18 की योजनाओं के मसटर रौल की जांच कराने, एसपीसीए द्वारा अप्रैल में जब्त गोवंशीय पशुओं की मौत के मामले में उचित कार्रवाई करने तथा सभी किसानों की फसल बीमा ससमय कराये जाने की भी मांग की. धरना कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार, सचिव शिव कुमार बास्की, केंद्रीय समिति सदस्य सुशील दूबे, नगर अध्यक्ष रवि यादव, प्रीतम कुमार, क्यूम अंसारी, प्रमोद मंडल,मो फिरोज आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement