प्रक्षेत्रस्तरीय कार्यशाला में मुख्य अतिथि ने कहा
दुमका : वन प्रबंधन प्रणाली के सुदृढ़ीकरण को लेकर वन विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन विभाग के डाकबंगला परिसर में आयोजित किया गया. इस कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि संप के क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक शशि नंदक्युलियार तथा विशिष्ट अतिथि वन संरक्षक प्रादेशिक अंचल देवघर जेपीएन सिन्हा व प्रादेशिक अंचल दुमका के वन संरक्षक एएम शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया. संताल परगना प्रक्षेत्र के तमाम पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक ने कहा कि जनसहयोग से ही वन संरक्षण किया जा सकता है.
वन प्रबंधन समितियां सिस्टम का विकल्प नहीं है, लेकिन उन्हें वन प्रबंधन से जोड़ा जाय, तो वे अभिन्न अंग भी साबित होते हैं. जंगल का महत्व वे समझते हैं और वे वन के विकास में अवश्य सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि वनों में बहुत सी प्रजातियों के औषधीय पौधे हैं. गंभीर बीमारियों में भी यह कारगर हैं. लिहाजा इसके संरक्षण की दिशा में भी उचित पहल करने की जरूरत है. आरसीसीएफ ने ग्रीन इंडिया मिशन एवं वन्य प्राणी सुरक्षा कार्यक्रम से भी अवगत कराया.