10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुपस्थित पदाधिकारियों के वेतन काटने व स्पष्टीकरण के निर्देश

रामगढ़ : रामगढ़ विकास भवन में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख सूरजमुनी हांसदा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मनरेगा, 13वें वित्त आयोग, बाल विकास, शिक्षा, पेयजल, खाद्य आपूर्ति, स्वास्थ्य की समीक्षा की गयी. बैठक में कई कनीय अभियंता अनुपस्थित थे. जिसको लेकर बीडीओ राजकिशोर प्रसाद ने अनुपस्थित पदाधिकारियों के खिलाफ स्पष्टीकरण के साथ-साथ […]

रामगढ़ : रामगढ़ विकास भवन में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख सूरजमुनी हांसदा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मनरेगा, 13वें वित्त आयोग, बाल विकास, शिक्षा, पेयजल, खाद्य आपूर्ति, स्वास्थ्य की समीक्षा की गयी. बैठक में कई कनीय अभियंता अनुपस्थित थे. जिसको लेकर बीडीओ राजकिशोर प्रसाद ने अनुपस्थित पदाधिकारियों के खिलाफ स्पष्टीकरण के साथ-साथ एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया.

बीडीओ ने उपायुक्त के आदेश पर 29 जून को सभी पंचायतों में विशेष ग्रामसभा का आयोजन होने की जानकारी दी. बताया कि ग्रामसभा के माध्यम से पंचायत के सभी गांवों में मनरेगा के तहत शौचालय बनाने की सूची तैयार की जायेगी. आत्मा के बीटीएम द्वारा किसानों को मिलने वाले बीज की जानकारी ली गयी.

उपप्रमुख रामप्रसाद कुंवर ने बीटीएम पर दो पंचायत कांजो और लतबैरवा में बीज का वितरण मनमाने तरीके से करने का आरोप लगाया. सीओ रामा रविदास ने बताया कि आधार व बैंक खाता जमा नहीं होने से 546 लोगों के पेंशन लंबित है. उन्होंने आधार व बैंक खाता उपलब्ध कराने के लिए कर्मचारियों को सहयोग करने की अपील की. मौके पर सीडीपीओ ग्रेसी किस्कू, प्रमुख सूरजमुनी हांसदा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें