7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शैक्षिक प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए 500 रुपये प्रति छात्र शुल्क निर्धारित

दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की बैठक बुधवार को वीसी प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें जेपीएससी द्वारा नये कुलसचिव डॉ ध्रुव नारायण सिंह व परीक्षा नियंत्रक के रूप में अनुशंसित डॉ दिलीप वर्मा की नियुक्ति पर औपबंधिक मुहर लगा दी गयी. वहीं वित्त पदाधिकारी के रूप में अनुशंसित […]

दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की बैठक बुधवार को वीसी प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें जेपीएससी द्वारा नये कुलसचिव डॉ ध्रुव नारायण सिंह व परीक्षा नियंत्रक के रूप में अनुशंसित डॉ दिलीप वर्मा की नियुक्ति पर औपबंधिक मुहर लगा दी गयी. वहीं वित्त पदाधिकारी के रूप में अनुशंसित डॉ अजय कुमार राम की नियुक्ति को लेकर राजभवन सचिवालय से अनुमति प्राप्त करने का निर्णय लिया गया. डॉ राम विनोबा भावे विवि में इसी पद पर रह चुके हैं. वहां से उन्हें हटाया गया था. इसके बाद वे न्यायालय चले गये थे और मामला अब भी विचाराधीन है.

ऐसे में सिंडिकेट ने राजभवन सचिवालय से अनुमति मिलने के बाद ही उनकी नियुक्ति किये जाने का सुझाव दिया. बैठक में शिक्षक नियुक्ति के लिये राज्य सरकार द्वारा बनायी गयी नियमावली को अनुमोदित कर दिया गया. वहीं स्नातकोत्तर स्तर पर नये विषयों की पढ़ाई आरंभ करने के लिए पहले अनुमति प्राप्त करने की बात कही गयी. एक अन्य एजेंडे पर चर्चा करते हुए शैक्षिक प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए 500 रुपये प्रति छात्र शुल्क निर्धारित कर दिया गया. प्रत्येक कॉलेज उपलब्ध कराये ऑनलाइन आवेदन की सुविधा : बैठक में सिंडिकेट सदस्य धर्मेंद्र कुमार ने डी-वन में ऑनलाइन आवेदन के लिए कॉलेजों में संसाधन उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया, जिस पर वीसी ने डिजिटल इंडिया का हवाला देते हुए कुलसचिव को सभी कॉलेजों को इस आशय का पत्र जारी करने तथा अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा.

मेडिकल फैसिलिटी उपलब्ध कराने की पहल : दिग्घी कैंपस में मेडिकल फैसिलिटी उपलब्ध कराने की भी पहल तेज हो गयी है. सिंडिकेट ने इसके लिये आधारभूत संसाधन को लेकर 2.50 लाख रुपये के आवंटन को मंजूरी प्रदान कर दी. सप्ताह में दो दिन चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मियों की मौजूदगी कैंपस में रहेगी. वहीं डॉ धनंजय मिश्रा ने शिक्षक-कर्मचारियों के पीएफ पर ब्याज दर को लेकर सवाल उठाया, जिस पर सिंडिकेट ने रांची विवि के तर्ज पर कदम उठाने का निर्णय लिया.
ये थे उपस्थित : बैठक में प्रोवीसी डॉ एसएन मुंडा, कुलसचिव डॉ गौरव गांगुली, डीएसडब्ल्यू डॉ एएन पाठक, प्रॉक्टर डॉ शमशादुल्लाह, डॉ सिकंदर प्रसाद यादव, डॉ राजेंद्र पांडेय, डॉ प्रमोदिनी हांसदा, डॉ नीरजा दूबे, डॉ जैनेंद्र यादव, परीक्षा नियंत्रक राजकुमार झा, सीसीडीसी डॉ एसएन मिश्रा, महाविद्यालय निरीक्षक डॉ पीपी सिंह, उप कुलसचिव डॉ शंभु प्रसाद सिंह, सहायक कुलसचिव इग्निशियस मरांडी तथा सिंडिकेट सदस्य गुंजन मरांडी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें