रानीश्वर : थाना क्षेत्र के बिलकांदी पंचायत के नांगलभांगा गांव में एक अधेड़ की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना मंगलवार की रात की बतायी जा रही है. गांव के 40 वर्षीय कार्तिक हांसदा की हत्या हुई है. मृतक कार्तिक हांसदा के बेटे चरण हांसदा ने बताया कि घटना के बाद इलाज के लिए उनके पिताजी को सिउड़ी सदर अस्पताल ले जाया गया था.
जहां उसकी मौत हो गयी. शव को सिउड़ी पुलिस ने अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराया है. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने बुधवार सौंप दिया. मृतक के बेटे व परजिनों ने बुधवार की शाम रानीश्वर थाना को घटना के बारे में सूचित किया है. थाना प्रभारी फरीद आलम ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. मामले पर कार्रवाई की जायेगी. बताया जा रहा है कि हत्या का कारण अवैध संबंध है.