दर्जनों विद्यालयों में पठन- पाठन प्रभावित
Advertisement
स्कूलों में बच्चों के अनुपात में शिक्षक कम
दर्जनों विद्यालयों में पठन- पाठन प्रभावित रानीश्वर : प्रखंड के अधिकांश मध्य विद्यालयों में बच्चों के अनुपात शिक्षकों की कमी से पठन- पाठन प्रभावित हो रहा है़ यहां के पुराने मध्य विद्यालय तरणी, बृंदावनी, जगदीशुपर, बांसकुली, बिलकांदी, सादीपुर, कुमिरदहा, रानीग्राम, रघुनाथपुर, सुखजोड़ा, पाटजोड़, राणाबांध, हरिपुर, ढ़ाकाजोल, धानभाषा, मोहुलबोना, जामजुड़ी, सालतोल, आसनबनी, बोराडंगाल स्कूलों में शिक्षकों […]
रानीश्वर : प्रखंड के अधिकांश मध्य विद्यालयों में बच्चों के अनुपात शिक्षकों की कमी से पठन- पाठन प्रभावित हो रहा है़ यहां के पुराने मध्य विद्यालय तरणी, बृंदावनी, जगदीशुपर, बांसकुली, बिलकांदी, सादीपुर, कुमिरदहा, रानीग्राम, रघुनाथपुर, सुखजोड़ा, पाटजोड़, राणाबांध, हरिपुर, ढ़ाकाजोल, धानभाषा, मोहुलबोना, जामजुड़ी, सालतोल, आसनबनी, बोराडंगाल स्कूलों में शिक्षकों की कमी है. मध्य विद्यालय बृंदावनी व हरिपुर तो शिक्षक विहीन है़ प्रतिनियुक्ति पर किसी तरह स्कूल संचालित हो रहा है़ बृंदावनी में 252, बांसकुली में 231, रानीग्राम में 303, रघुनाथपुर में 175, तरणी में 127, पाटजोड़ में 153 बच्चे नामांकित है़ इसके अलावा आसनबनी, कुमिरदहा, सादीपुर, मोहुलबोना आदि मध्य विद्यालयों में भी बच्चों की संख्या अधिक है़
दर्जनों प्राथमिक विद्यालय शिक्षक विहीन है़ वैसे स्कूलों में दूसरे स्कूलों से पारा शिक्षक प्रतिनियुक्त कर किसी तरह स्कूल संचालित हो रहा है़ प्राथमिक विद्यालय महेषबाथाना, महेषखाला, चापुड़िया, निझुरी, पाथरा उर्दु, आमजोड़ा, बुधडीह, मानिकडीह आदि स्कूलों में सरकारी शिक्षक का पद रिक्त है़ ग्रामीणों द्वारा बार- बार शिक्षक पदस्थापित किये जाने की मांग करने पर भी शिक्षक पदस्थापित नहीं किये जा रहे है़ं शिक्षकों की कमी को देखते हुए गांव के संपन्न परिवार अपने बच्चे को गैर सरकारी स्कूलों में दाखिला कराना ही उचित समझते हैं. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद ने बताया कि शिक्षकों की घोर कमी है. इस कारण शिक्षकों को सभी स्कूलों में पदस्थापित किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement