दुमका कोर्ट : मुफस्सिल थाना पुलिस ने सोमवार को दहेज प्रताड़ना के तीन मामले तथा दुमका नगर ने एक मामला दर्ज किया है. मुफस्सिल थाना में दो मामले न्यायालय के आदेश पर पीसीआर के आधार पर दर्ज किये गये.
श्रीअमड़ा निवासी मोमीना खाुतन ने अपने पति सुभान अंसारी, सास मेहारुल बीवी, ममिया सास नूरजहान बीवी एवं ननद अमीना बीवी पर दहेज के रूप में पांच हजार रुपये, टीवी-पलंग आदि सामान नहीं लाने पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उसका पति सुभान ससुराल में ही रहकर पढ़ाई करता था.
इस दौरान मोमीना के पिता से उसने साढ़े तीन लाख रुपये लिए. लेकिन न तो उसे नौकरी मिली और न ही उस पैसे से उसने कोई रोजगार किया. फिर से दहेज के लिए मोमीना को प्रताड़ित किया जाने लगा.
वहीं इसी थाना क्षेत्र के चापाकांदर की वंदना दे ने अपने ससुरालवालों पर एक लाख रुपये नहीं लाने पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. मामले में बर्धमान के अखरा में रहने वाले उसके पति उज्ज्वल दत्ता उर्फ बादल, सुभाष दत्ता व छाया दत्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है.
तीसरे मामले में मयूरनाचा-गांदो की रेणु देवी ने 25 हजार एवं साइकिल मायके से लाने के लिए ससुरालवालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इस कांड में पति मंगल राय, बिंदु राय, झिलया देवी, कीनु राय एवं देबु राय के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है.
इधर दुमका नगर थाना में रसिकपुर बढ़ईपाड़ा की सरिता देवी ने अपने ससुरालवालों पर पचास हजार रुपये दहेज के रूप में मांगने ओर नहीं लाने पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. इससे पूर्व पीड़िता ने न्यायालय में परिवाद दायर किया था. सरिता की शादी मधुपुर देवघर निवासी धीरज राणा के साथ 2010 में हुई थी. फिलहाल ससुराल से निकाले जाने के बाद सरिता अपने मायके में रह रही है. मामले में सरिता ने पति धीरज राणा, सास अरुणा देवी, ससुर कारु राणा के विरूद्ध परिवाद दाखिल किया था.