वार्ड पड़ताल साफ-सफाई के बाद भी नहीं मिल रहा वार्डवासियों को गंदगी से निजात
Advertisement
वार्ड-15 के लोग पड़ोसी वार्ड-17 की गंदगी से परेशान
वार्ड पड़ताल साफ-सफाई के बाद भी नहीं मिल रहा वार्डवासियों को गंदगी से निजात दुमका : वार्ड वासी पड़ोस के वार्ड की गंदगी से काफी परेशान हैं. इसके अलावे वार्ड में अन्य समस्याएं भी मुंह बाये खड़ी है. मसलन यहां की सड़कें जर्जर है. स्ट्रीट लाइट नहीं है. नाली की सटीक व्यवस्था नहीं रहने के […]
दुमका : वार्ड वासी पड़ोस के वार्ड की गंदगी से काफी परेशान हैं. इसके अलावे वार्ड में अन्य समस्याएं भी मुंह बाये खड़ी है. मसलन यहां की सड़कें जर्जर है. स्ट्रीट लाइट नहीं है. नाली की सटीक व्यवस्था नहीं रहने के कारण सड़क पर पानी बहता है.
शहर के वार्ड नंबर 15 के लोग अपने पड़ोसी वार्ड 17 नंबर की गंदगी से परेशान हैं. वार्डवासियों का कहना है कि अपने वार्ड में सफाई होने के बाद भी गंदगी से निजात नहीं मिल पा रही है. कहते हैं कि पड़ोसी वार्ड 17 नंबर सामने है, जहां सफाई पर ध्यान नहीं दिया जाता है. अपने वार्ड की नालियों और सड़कों की सफाई होने के बावजूद पड़ोसी वार्ड द्वारा उनके नालियों की सफाई नहीं करने के कारण स्थिति जस की तस बनी हुई रहती है. वार्ड में लोग जर्जर सड़क से परेशान हैं. वार्डवासियों की माने तो सभी सड़कें जर्जर हो चुकी है.
बरसात के समय जल जमाव भी होने लगता है. वार्ड में नये सड़क निर्माण की आवश्यकता है. वार्डवासी कहते हैं कि स्ट्रीट लाइट की भी व्यवस्था सही नहीं है. पोल में लाइट तो लगा दी गयी है. मगर खराब हो जाने से इसका मरम्मत कराने वाला कोई नहीं होता है. वार्ड में कूड़ेदान तो लगाये गये थे. परंतु असामाजिक तत्वों द्वारा उसे जला दिया गया है. तब से वार्ड में कूड़ेदान की कमी है. इस कारण लोगों को कचरा फेंकने में परेशानी होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement