7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांसजोड़ा के कार्यक्रम में धनबाद सांसद के खिलाफ हुई नारेबाजी, हंगामा, कोयला मंत्री ने कराया शांत

धनबाद के अपने पहले दौरे पर आये जी किशन रेड्डी ने खुद को बताया पीएम का दूत, सवा पांच घंटे धनबाद में रहे केंद्रीय मंत्री

कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने बीसीसीएल के सिजुआ क्षेत्र अंतर्गत बांसजोड़ा में आयोजित सभा में अपना संबोधन भारत माता के जयकारे के साथ शुरू किया. इससे पहले उन्होंने बांसजोड़ा कोलियरी के छह नंबर पिट और बांसजोड़ा कोलियरी परियोजना के समीप अग्नि प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया. वहां उन्होंने अग्नि प्रभावित क्षेत्र के पीड़ितों की बात सुनी तथा समाधान करने का आश्वासन दिया. केंद्रीय मंत्री को अग्नि प्रभावित बांसजोड़ा 12 नंबर के पीड़ितों ने बताया कि वे लोग जहरीली गैस के बीच रह रहे हैं. इस वजह से यहां के लोग तरह-तरह की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. उनलोगों का सुरक्षित स्थानों पर पुनर्वास कराया जाये. कोयला मंत्री ने कहा कि उन्हें एक माह हुआ है मंत्री बने और वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दूत बन कर अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रह रहे लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए आये हैं. मंत्री ने कहा कि वे भी एक किसान का बेटे हैं और उनकी समस्याओं को महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां के लोग उनके परिवार हैं. यहां की स्थिति देखने और बातों को सुनने के लिए ही वह आये हैं. उनकी समस्याओं को वह प्रधानमंत्री के सामने रखेंगे. उन्होंने प्रभावितों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान वह करेंगे. कोयला मंत्री ने बांसजोड़ा में लगी आग देखने और ग्रामीणों से बात करने के बाद बीसीसीएल के अधिकारियों से वहां की स्थिति पर बात की. उन्होंने कोयला निकालने, अग्नि प्रभावित क्षेत्र से लोगों के पुनर्वास व विस्थापन को समुचित ढंग से कराने पर चर्चा की. इस दौरान लोगों ने केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा.

सांसद समर्थक ने मंच से कहा आउटसोर्सिंग के गुंडे हक छीन रहे, तो शुरू हुआ हंंगामा

बांसजोड़ा की सभा में मंच पर बैठे सांसद ढुलू महतो ने अपने समर्थक बांसजोड़ा बस्ती के सूरज महतो को मंच पर बुला कर अपनी बात रखने को कहा. इस पर सूरज ने जैसे ही कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी गुंडों को मिला कर उनलोगों का हक छीन रही है, तो इसका विरोध वहां उपस्थित ग्रामीण और जलेश्वर महतो समर्थकों ने शुरू कर दिया. उन लोगों ने सांसद के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कई गंभीर आरोप लगाये. पुलिस लोगों को नियंत्रित करने में परेशान हो गयी. जब ग्रामीण पुलिस से नियंत्रित नहीं हो पाये, तो केंद्रीय कोयला मंत्री ने खुद माइक संभाली और विरोध कर रहे लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. विरोध कर रहे ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस के जिला महासचिव राजकुमार महतो ने कहा कि वे लोग मंत्री का विरोध नहीं कर रहे हैं, वे लोग मंत्री के मंच को सांसद का मंच बनाने के प्रयास का विरोध कर रहे हैं. सांसद पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी दबंगता के कारण आज तेतुलमुड़ी कोल डंप बंद पड़ा हुआ है. पांच हजार मजदूरों के घरों का चूल्हा नहीं जल रहा है. वे लोग मथुरा महतो और जलेश्वर महतो को अपना नेता मानते हैं.

गाड़ी रुकवा मंत्री ने अभिवादन स्वीकारा

केंद्रीय कोयला मंत्री दिन के करीब दो बजे बांसजोड़ा पहुंचे. बांसजोड़ा छह नंबर गोलाई के समीप मिशन मोदी अगेन पीएम के कार्यकर्ता, रैयत व स्थानीय ग्रामीण सड़क किनारे बैनर लेकर उनके स्वागत में खड़े थे. मंत्री का काफिला जैसे ही वहां से गुजरा, तो वो लोग नारे लगाने लगे. यह देख कोयला मंत्री ने अपनी गाड़ी रुकवायी और उनका अभिनंदन स्वीकार किया. इस दौरान लोगों ने मंत्री को जमीन के बदले मुआवजा, पुनर्वास सहित अन्य मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. मिशन मोदी अगेन पीएम के जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता, गीता सिंह, बांसजोड़ा 12 नंबर के ग्रामीण एकता मंच के बिनोद पासवान, सर्वोदय शिशु मंदिर के प्रधानाध्यापक राधे सत्यम प्रसाद सहित अन्य लोगों मंत्री का स्वागत कर उनसे मांग की. मंत्री के बांसजोड़ा पहुंचने पर बीसीसीएल अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. मंत्री ने बांसजोड़ा परियोजना में बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा निर्मित व्यू प्वाइंट से अग्नि प्रभावित परियोजना का अवलोकन भी किया.

कार्यक्रम में ये थे शामिल

: सांसद ढुलू महतो, कोल सचिव अमृतलाल मीणा, कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद, सीएमडी समीरन दत्ता, निदेशक कार्मिक मुरली कृष्ण रमैया, तकनीकी निदेशक संजय सिंह, जीएम जेआरडीए डीएन महापात्रा, डीसी माधवी मिश्रा, सिटी एसपी अजीत कुमार, जीएमपी मिथिलेश कुमार, सिजुआ क्षेत्र के महाप्रबंधक चितरंजन कुमार, एजीएम वीवी सिंह, एरिया सेफ्टी अफसर मो आलमगीर, सेफ्टी नोडल अफसर अशोक कुमार, धरमवीर आलोक, डी दास, बांसजोड़ा पीओ जीएल ध्रुवे, मोदीडीह पीओ संजय कुमार सिंह, एरिया इंजीनियर लोकेश जैन, तरुण कुमार, सिविल इंजीनियर कुंदन कुमार, प्रबंधक एसके दास, संजय नंदा, वी भारती, सेफ्टी अफसर कमलेश कुमार, कार्मिक पदाधिकारी निलेश जोशी, प्रमोद कुमार, एरिया सर्वे अफसर आशुतोष कुमार, एमटीएच अविद, राजेश रंजन, अशोक राम, दीपक कुमार डीएसपी विधि व्यवस्था, लोयाबाद थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, जोगता प्रभारी राजेश कुमार, गोंदूडीह प्रभारी राजन कुमार, सत्यप्रकाश दुबे, प्रताप उरांव, सीआइएसएफ डीआइजी आदि मौजूद थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Also Read: EXCLUSIVE: झारखंड में 10 कंपनियां करेंगी 13 हजार करोड़ का निवेश, 20 हजार को रोजगार 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें