13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक चोरी में छह गिरफ्तार, एक की आंख फोड़ने का आरोप, बैंकमोड़ पुलिस का इनकार

युवक को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया

बैंकमोड़ थाना की पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी के परिजन ने पुलिस पर युवक की आंख फोड़ने का आरोप लगाया है. जबकि पुलिस ने इससे इनकार किया है. उक्त युवक को एसएनएमएमसीएच में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है.

चोरी की पांच बाइक बरामद :

पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में गोविंपुर विलेज रोड निवासी कृष्णा कुमार यादव, बनियाहीर 10 नंबर निवासी राजा कुमार प्रजापति, संदीप कुमार सिंह, झरिया इंदिरा चौक निवासी सिकंदर कुमार यादव, अलकडीहा ओपी क्षेत्र के जयरामपुर दुर्गा मंदिर के निकट रहने वाले छोटू कुमार ठाकुर व मोनी उर्फ अनिकेत कुमार कुशवाहा को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की पांच बाइक भी बरामद की गयी है. इनमें से पांच आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है, जबकि संदीप कुमार सिंह की आंख के इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है.

आरोपी के पिता बोले : पुलिस वालों ने मारपीट कर मेरे बेटे की फोड़ी आंख :

संजय सिंह ने सोमवार को बैंक मोड़ थाना की पुलिस पर अपने पुत्र संदीप की आंख फोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनका बेटा बाइक चोर नहीं है. रविवार की रात बैंक मोड़ पुलिस आयी और उसे उठा कर ले गयी. रात में हम लोग थाना में थे, लेकिन पुलिस ने मिलने नहीं दिया. रात में जब बेटी रोने लगी, तो उसे एक पुलिस अधिकारी ने संदीप से मिलवाया था. उस समय संदीप ठीक था. सुबह में पुलिस ने कहा कि बेटा का चालान कर रहे हैं, तब कोर्ट में मिल लेना. लेकिन जब पुलिस बेटे को पीसीआर वाहन में बैठा रही थी, तब उसकी आंख से खून निकल रहा था और वह घायल था. बेटे से पूछा तो वह डर से कहने लगा कि वह गड्ढे में गिर गया था. उसकी आंख में चोट लगी है. पुलिस वालों ने मेरे बेटे के साथ मारपीट कर उसकी आंख फोड़ दी है. पुलिस ने सभी आरोपियों की मेडिकल जांच करवायी और पांच आरोपियों को जेल भेजा है. जबकि संदीप को एसएनएमएमसीएच में इलाज के लिए लाया गया. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया है.

बोले थाना प्रभारी : मुंह के बल गिर गया था, पुलिस ने नहीं मारा :

बैंकमोड़ थाना प्रभारी लव कुमार ने बताया कि रात में जब बाइक जब्ती के लिए संदीप को अलकडीहा ले जाया गया, उस दौरान उसके दूसरे साथी से तूतू- मैंमैं हुई. संदीप मुंह के बल गिर गया. उसकी आंख में चोट लग गयी है. पूछताछ में पता चला कि कुछ साल पहले उसकी आंख में रॉड घुसा था. तब से उसकी आंख खराब है. उसका इलाज चल रहा है. इसे लेकर उसने दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी बना रखा है. पुलिस ने उसकी पिटाई नहीं की है. सभी आरोप निराधार हैं.

वाहन जांच में पकड़े गये कृष्णा व राजा, निशानदेही पर बरामद की गयी चोरी की बाइक :

बैंक मोड़ थाना प्रभारी लव कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों को सूचना मिली थी कि बैंकमोड़ थाना क्षेत्र में कुछ बाइक चोर घूम रहे है. इसके बाद उन्हें पकड़ने के लिए एक टीम बनायी गयी. पुराना बाजार, मटकुरिया चेक पोस्ट पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को बाइक से घूमते हुए देखा गया. नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम कृष्णा कुमार यादव व राजा कुमार प्रजापति बताया. गाड़ी का नंबर देखने से पता चला कि कुछ दिन पूर्व बैंकमोड़ थाना क्षेत्र में गाड़ी चोरी के फुटेज से मिले गाड़ी का नंबर ही है. उन्हें थाना लाकर पूछताछ की गयी. इन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व इन्होंने बैंकमोड़ थाना क्षेत्र के टेलीफोन एक्सचेंज रोड, नया रोड सब्जी मंडी, रेलवे फाटक पुराना बाजार तथा शक्ति मंदिर धनसार रोड व अन्य जगहों से गाड़ी चुरायी थी. सभी बाइक संदीप सिंह, सिकंदर यादव, मोनी उर्फ अनिकेत कुमार कुशवाहा, छोटू कुमार ठाकुर के पास है. टीम के सहयोग से एक एक कर सभी अभियुक्तों को पकड़ा गया और चोरी की बाइक बरामद की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें