वरीय संवाददाता, धनबाद.
जिला कांग्रेस कमेटी के नेताओं की बैठक रविवार को बैंक मोड़ स्थित एक होटल में हुई. अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष नवनीत नीरज ने की. संचालन राजेश्वर सिंह यादव ने किया. इसमें उपस्थित सदस्यों ने ””””””””संतोष सिंह हटाओ, कांग्रेस बचाओ”””””””” का नारा लगाया. वक्ताओं ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली हार के लिए जिलाध्यक्ष संतोष सिंह व कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी को जिम्मेदार ठहराया. आरोप लगाया कि जिलाध्यक्ष संगठन के कार्यों में निष्क्रिय रहे हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान भी जिलाध्यक्ष संतोष सिंह व राशिद रजा अंसारी निष्क्रिय रहे. वे संगठन व जिला के वरिष्ठ पदाधिकारियों को दरकिनार कर सिर्फ फोटो खिंचाने में लगे रहे. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने संतोष सिंह व राशिद रजा से अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की. अन्यथा मामले की शिकायत प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय अध्यक्ष से करने और धरना देने की बात कही है. मौके पर अनवर शमीम, इम्तिजल अली, हिमायू राजा, विरेंद्र गुप्ता, सत्यानंद पांडे, बमभोली सिंह, अशोक मोदक, बबलू दास, एमके आजाद, दिलीप मिश्रा, राहुल राज समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है