37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड : पानी की समस्या है तो इन नंबर पर करें फोन, राशनिंग की भी अपील

गर्मी आते ही पानी की समस्या शुरू हो गयी है. इसको देखते हुए धनबाद नगर निगम ने पानी की समस्या के समाधान के लिए टोल फ्री और व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. वहीं, नगर आयुक्त ने शहरवासियों से पानी की राशनिंग करने की अपील भी की है.

Jharkhand News: गर्मी में जल संकट से निबटने के लिए धनबाद नगर निगम ने टॉल फ्री और व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. इस संबंध में नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने बताया कि गर्मी को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. शहर में 55 से बढ़ाकर 60 एमएलडी पानी प्रतिदिन उपलब्ध कराने का निर्देश पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को दे दिया गया है. पांच एमएलडी अतिरिक्त पानी का भुगतान नगर निगम आंतरिक स्रोत से करेगा. निगम के पास 25 टैंकर है. एलएंडटी, जुडको, श्रीराम इपीपी तथा जेएमसी को 15 टैंकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. जहां पानी की समस्या होगी, वहां टैंकर से पानी उपलब्ध कराया जायेगा. सिंदरी में तीन, पुटकी में एक व धनबाद में एक पानी का फिलिंग प्वाइंट है. इसके अलावा नगर निगम के पास अपनी 10 बोरिंग है. अगर जरूरत पड़ी तो उस बोरिंग के पानी को शहर में सप्लाई किया जायेगा.

टोल फ्री और व्हाट्सएप नंबर किया जारी

धनबाद नगर निगम ने पानी की किसी तरह की समस्या होने पर टाेल फ्री और व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. इसके तहत टोल फ्री नंबर 18008904160 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं. वहीं, व्हाट्सएप नंबर 6200101006 पर डिटेल डालने की अपील शहरवासियों से की गयी है.

जामाडोबा जल संयंत्र का उपयोग शहर में भी किया जायेगा

नगर आयुक्त ने बताया कि जामाडोबा में एलएंडटी का 42 एमएलडी का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट है. इसमें 12 एमएलडी पानी का उपयोग किया जा रहा है. आठ लेन में जलापूर्ति की पाइप लाइन बिछायी जा रही है. एक माह में पाइप लाइन का काम पूरा हो जायेगा. धनबाद में पानी की दिक्कत होगी तो जामाडोबा से शहर को पानी दिया जायेगा.

Also Read: Jharkhand Weather News: रांची समेत इन जिलों में बदलेगा मौसम का मिजाज, 15 मार्च से ठनका और बारिश के आसार

1000 चापाकल के लिए टेंडर निकला

1000 चापाकल मरम्मत के लिए टेंडर निकला है. धनबाद में 400, कतरास-छाताटांड़ में 275, झरिया व सिंदरी में 325 चापाकल की मरम्मत होगी. 25 तक टेंडर फाइनल हो जायेगा. नगर आयुक्त श्री कुमार ने कहा कि कुछ पुराने टेंडर का काम बचा हुआ है, वह भी साथ-साथ चलेगा.

पानी का कॉमर्शियल उपयोग करनेवालों पर होगी कार्रवाई

नगर आयुक्त श्री कुमार ने कहा कि पानी का कॉमर्शियल उपयोग करनेवाले संचालकों पर कार्रवाई होगी. सूचना मिली है कि मोटर लगाकर लोग पानी का कॉमर्शियल उपयोग कर रहे हैं. ऐसे आरओ पानी बेचनेवाले के खिलाफ कार्रवाई होगी. नगर आयुक्त ने शहरवासियों से पानी की राशनिंग करने की भी अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें