10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब जाकर शहर में लॉकडाउन असरदार, घर से बाहर निकलने वालों की संख्या घटी

कोयलांचल में लॉकडाउन का असर अब पूरी तरह दिखने लगा है. अब सामान खरीदने के बहाने घर से बाहर निकलने वालों की तायदाद भी घटने लगी है. राशन दुकानों में भी बहुत मारामारी नहीं है. शुक्रवार को सुबह सब्जी व राशन खरीदने के लिए लोग जरूर घरों से निकले. लेकिन, गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को निकलने वालों की संख्या कम थी.

धनबाद : कोयलांचल में लॉकडाउन का असर अब पूरी तरह दिखने लगा है. अब सामान खरीदने के बहाने घर से बाहर निकलने वालों की तायदाद भी घटने लगी है. राशन दुकानों में भी बहुत मारामारी नहीं है. शुक्रवार को सुबह सब्जी व राशन खरीदने के लिए लोग जरूर घरों से निकले. लेकिन, गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को निकलने वालों की संख्या कम थी. दिन चढ़ने से पहले ही लोग घर लौटने लगे. दुकानों के बंद होने के लिए निर्धारित समय अपराह्न दो बजे से पहले ही शहर की सड़कें वीरान हो गयी थी. पुलिस को भी बहुत मशक्कत नहीं करनी पड़ी.

पुलिस ने दिखाया वीडियो : बेवजह सड़क पर घूमने वालों को पुलिस ने शुक्रवार को वीडियो दिखाया. उसमें कोरोना का संक्रमण और उससे बचाव की जानकारी दी गयी है. 10 मिनट के इस वीडियो में सोशल डिस्टेंस पर खास जोर है, ताकि बीमारी का प्रसार न हो. आज 30 लोगों को वीडियो दिखाया गया. उसके बाद उन्हें घर जाने दिया गया.

लोगों को खदेड़ा : सरायढेला में शुक्रवार को जगह-जगह बैठकी लगाने वालों को पुलिस ने खदेड़ा. सरायढेला थाना प्रभारी कन्हाई राम ने कहा कि सरकार के कड़े निर्देशों के बावजूद लोग घर में नहीं रह रहे हैं. जबकि यह बीमारी लोगों के एक जगह जुटने से तेजी से फैलता है.

आज से और बढ़ेगी सख्ती

ऑनलाइन राशन मंगाने की सुविधा होने तथा अनाज का पर्याप्त स्टॉक होने की बात सामने आने के बाद आज राशन दुकानों में बहुत भीड़ नहीं थी. होम डिलेवरी के लिए दुकानों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए लागू लॉक डाउन को लेकर शनिवार से और सख्ती बरती जायेगी. बाहर निकलने वालों को पूरी वजह बतानी होगी.

गैस एजेंसियों को होम डिलीवरी का सख्त आदेश

धनबाद जिला के सभी गैस एजेंसियों के संचालकों को सिलेंडर की आपूर्ति होम डिलीवरी के जरिये ही करने का आदेश दिया गया है. शुक्रवार को भी कई गैस एजेंसियों के समक्ष ग्राहकों की भारी भीड़ थी. अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम ने बताया कि उपभोक्ता ऑनलाइन बुक करें. उनके घर तक सिलिंडर पहुंचेगा. बेवजह एजेंसी तक नहीं आएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें